Viral Video: भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. देश के कई हिस्‍सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार होने के साथ ओडिशा भी चिलचिलाती धूप में तप रहा है, इतना कि कोई बिना चूल्हे की भी रोटियां सेंक सकता है. ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो ओडिशा के सोनपुर का है, जहां एक एक महिला कार के बोनट पर रोटी सेंकते हुए नजर आ रही है. 40 डिग्री की भीषण गर्मी में कार के हुड पर महिल को चपाती बनाने हुए कैमरे में कैद किया गया है. ट्विटर यूजर नीलामाढाब पांडा ने वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, मेरे शहर सोनपुर का दृश्य, यहां इतनी गर्म है कि कोई भी कार के बोनट पर रोटी बना सकता है.






मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल से लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पहले कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आस-पास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तेज और लगातार लू की स्थिति देखे जाने की संभावना है. बता दें कि भारत में पिछले 122 वर्षों में इस साल सबसे गर्म मार्च महीना रहा. मार्च महीने में देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा.


ये भी पढ़ें- 


Priyanka Gandhi को Congress अध्यक्ष और पार्टी में सुधारों को लेकर फ्री हैंड चाहते थे Prashant Kishor, इन सुझावों ने भी अड़ा दिए रोड़े


केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पेश की 2020-21 वार्षिक रिपोर्ट, CAA-नक्सली हिंसा समेत अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या पर किया ये खुलासा