Viral Video : सांप का जिक्र होते ही पूरे बदन में एक झुरझुरी सी दौड़ जाती है. लोगों को सांप से बहुत डर लगता है लेकिन कई बार सांप के ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि डर से ज्यादा हैरानी हावी हो जाती है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में लोगों को एनाकोंडा जैसा अजगर दिखाई दिया है जिसकी लंबाई 16 फीट से भी ज्यादा बताई गई है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में अजगर दिखना आम बात है लेकिन इतना लंबा अजगर देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. 

 

वायरल वीडियो में दिखा 16 फीट लंबा अजगर    

डर और अचंभा देने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.लगभग दो मिनट लंबे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेहद मोटा और लंबा अजगर घर की छत से रेंगते हुए बगल के पेड़ पर जा रहा है. वीडियो में जो आवाजें आ रही हैं उन्हें सुनकर लगता है कि लोग काफी डरे हुए हैं. यहीं तक कि एक बच्ची की डर के मारे रोने की आवाज भी आती है. ये अजगर इतनी ऊपर कैसे पहुंच गया, ये सोचने की बात है लेकिन कहा जा रहा है कि आस पास के लोग इस वीडियो को देखकर काफी डर गए हैं. 

 





वीडियो पर आ रहे हैं जबरदस्त कमेंट्स  

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है - ऑस्ट्रेलिया में एक सामान्य चीज. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कंगारू के साथ साथ अजगर और सांप भी काफी देखने को मिल जाते हैं इसलिए यहां ऐसा होना आम बात है. यूजर इस वीडियो को देखकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि शायद यही वजह है कि मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया में रहना पसंद नहीं करता हूं.एक और यूजर ने इस अजगर की तुलना एनाकोंडा से कर डाली है. एक यूजर ने लिखा है कि ये नुकसान नहीं करता, बस चोक होने से बचना है और छोटे जानवरों को बचाना है. एक यूजर ने लिखा है - इतना भारी होने के बावजूद ये पेड़ पर कैसे टंगा रहता होगा.

 

यह भी पढ़ें