कई बार कोशिश करने के बाद पोल पर चढ़ा सात साल का बच्चा, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में 7 साल का फुटबॉलर बच्चा नजर आ रहा है. जो पोल पर चढ़ने की कोशिश करता है. वहीं इस वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
7 साल के फुटबॉलर अरत होसैनी का एक पोल पर चढ़ने की कोशिश का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ऐसा पहली बार नहीं है जब अरत का वीडियो वायरल हो रहा है, बल्कि अपने पिता के साथ व्यायाम और स्टंट करते हुए अरत के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी एम वी राव ने ट्विटर पर पोस्ट किया था है.
ये वीडियो कई सारी क्लिप को मिला कर बनाया गया है, जिसमें बच्चे के पोल पर चढ़ने की प्रक्रिया दिखाई गई है. वहीं इस वीडियो के साथ राव ने कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि 'ये बच्चा मेरा गुरु है'. इस वीडियो की शुरुआत में बच्चा पोल पर एक कदम भी नहीं चढ़ पा रहा था, हालांकि बाद में कई बार कोशिश करने पर वो पोल पर पूरा चढ़ जाता है और फिर सुरक्षित नीचे उतर आता है.
यूजर्स के रिएक्शन
इस वीडियो को 27 मई को ट्विटर पर शेयर किया गया था. जिसके बाद पोस्ट को लगभग 10,000 लाइक्स और 1,300 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अरत की सराहना की. एक ने उन्हें 'रोनाल्डो इन द मेकिंग' कहा है. जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि 'ये बच्चा वास्तव में प्रतिभाशाली है'.
इस यूजर ने रोनाल्डो इन द मेकिंग कहा
इंस्टाग्राम पर वीडियो को मिले 1.6 मिलियन व्यूज
जानकारी के मुताबिक पहले ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अरत ने अपने अकाउंट पर साल 2018 में पोस्ट किया था. जहां पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः
उन्नाव में भीषण हादसा, तेज रफ्तार SUV ने दो बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 5 की मौत
भारत को सौंपने की बजाय भगोड़े मेहुल चौकसी को वापस एंटीगुआ-बार्बुडा भेजेगी डोमिनिका सरकार