Viral Video of A Child: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते ही रहता है. ऐसे में उन वायरल (Viral Video) होने वाले कुछ वीडियोज बेहद क्यूट होते है. ऐसा ही एक बेहद क्यूट वीडियो वायरल (Cute Viral Video) हो रहा जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. इस वीडियो में एक बच्चा बहुत क्यूट रिएक्शन (Child Cute Reaction) दे रहा है. तो चलिए जानते है इस बेहद खास वायरल वीडियो (Viral Video of Child) के बारे में.


आपको बता दें कि इस बेहद प्यारे वीडियो (Cute Video) को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इसे ब्रिटनी केंट (Britnee Kent) ने अपने पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटनी केंट अपने बाल कटवाने किसी Salon से वापस आई. वह अपने पति को अपने नए लुक से सरप्राइज करना चाहती थी. लेकिन, तभी उनका बेटा सारी महफिल लूकर ले जाता है. अपनी मां के इस मेकओवर (Makeover) पर वह बेहद क्यूट रिएक्शन (Cute Reaction of Child) देता है. अपनी मां के नए रूप को देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.


ये भी पढ़ें: Watch: दूल्हा-दुल्हन के सामने लड़का कर रहा था डांस, स्टंट करने के चक्कर में हो गया हादसा


देखें वायरल वीडियो-






ब्रिटनी के पति ने भी अपनी पत्नी के मेकओवर पर रिएक्शन दिया पर उस बच्चे के रिएक्शन ने सभी का दिल जीत लिया है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को बच्चे का यह बेहद क्यूट रिएक्शन बहुत पसंद आ रहा है. यूजर्स बच्चे के क्यूट रिएक्शन पर फिदा हो गए है. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद क्यूट वेलकम'. 


ये भी पढ़ें: Watch: शादी के वक्त दोस्तों ने दूल्हे के साथ किया ऐसा मजाक, मिले मजेदार Expressions, देखें Viral Video