IAS Share Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई फनी और कई इमोशनल कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा अपने पिता द्वारा लाई गई सेकेंड हैंड साइकिल को देखकर खुश हो रहा है. मानो उसे दुनिया की सबसे शानदार चीज मिल गई हो. उस गरीब परिवार में आई पुरानी साइकिल की खुशी पिता और बच्चे के चेहरे पर देखी जा सकती है. इस इमोशनल वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है.


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स कच्चे घर के सामने खड़ा है. वो एक पुरानी साइकिल पर फूलों की माला डालकर उसकी पूजा करता दिख रहा है. साइकिल के पास में एक छोटी बच्ची खुशी से उछल रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि वो शख्स पुरानी साइकिल खरीदकर लाया है और उसे चलाने से पहले अपने ही अंदाज में उसका स्वागत कर रहा है. वीडियो में उनकी खुशी आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी.






पुरानी साइकिल खरीदकर लाया शख्स
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा कि ये सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है, लेकिन उनके चेहरों पर खुशी तो देखिए, उनके हाव-भाव से लग रहा है कि उन्होंने नई मर्सिडीज बेंज खरीद ली है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.


‘एकमात्र पैसा ही सुख का कारण नहीं होता’
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि एकमात्र पैसा ही सुख का कारण नहीं होता. इंसान संतोषी और कर्म योगी हो तो हर परिस्थिति में ईश्वर की कृपा से सुख का अनुभव कर सकता है. वहीं एक अन्य यूजर डॉ अजीत वरवंडकरी ने लिखा कि वस्तु भिन्न है मगर खुशी का अनुभव वही है. धीरे-धीरे खुशी के व्याकरण में से ये वस्तु को हम सब हटा सकें तो बन जायेगा खुशियों का वास्तुशास्त्र!


ये भी पढ़ें: Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग


ये भी पढ़ें: Watch: सोने से पहले ये डॉगी करता है इंसानों जैसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे