Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले
Viral Video: नशेड़ी बकरे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, अब तक इस वीडियो को आठ लाख बार देखा जा चुका है
![Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले Viral video of a drunken goat viral video goat blowing smoke Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/8b41f6511a5e5a19f7919246ff7c46ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: इस तनाव भरे माहौल में लोग नशे के आदि होते जा रहे हैं. नशा करने वालों को अक्सर आपने यह कहते सुना होगा कि तनाव कम करने के लिए वो नशा करते हैं. हालांकि अब जानवर को भी नशा करते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस जानवर को कैसा तनाव है.
बकरे को नशा करता देख दंग रहे गए लोग
सोशल मीडिया पर इस बकरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बकरा नशा करने के लिए उसके सामने रखी टेबल पर चढ़ जाता है और अगरबत्तियों के धुएं को सूंघने लगता है. अगरबत्तियों के धुएं को अंदर लेकर वह धुएं के छल्ले ऐसे मुंह से निकालता है जैसे मानों सालों से नशा कर रहा हो. वह ऐसा एक बार नहीं कई बार करता है. यह वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है.
Goat in Nepal inhaling and exhaling smoke
— Domenico (@AvatarDomy2) February 6, 2022
📹 by unknown pic.twitter.com/KxuFce8VXC
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस बकरे को इस तरह नशा करता देख हैरान है. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- लगता है कि पिछले जन्म में यह बकरा इंसान होगा और इसे सिगार की लत होगी.
यह भी पढ़ें:
Watch: गोलकीपर ने बिना हिले-डुले केवल दिमाग लगाकर रोक दी फुटबॉल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)