Viral Video: भारतीय इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही 5000 लोग शामिल होंगे. इसे लेकर ढेर सारी तैयारियां की जा रही है और सभी लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मुंबई से पैदल अयोध्या तक की यात्रा कर रही है और खुद को भारतीय सनातनी मुस्लिम बता रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं इस लड़की का यह वायरल वीडियो और उसका जज्बा.
भगवा झंडा और बैनर लिए पैदल निकली शबनम शेख
ट्विटर पर Gems Of Bharat नाम से बने हैंडल पर एक लड़की का वीडियो शेयर किया गया है. यह लड़की अपनी पीठ पर एक बैग टंगी हुई है, जिस पर एक बैनर लगा हुआ है और लिखा है- जय श्री राम मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा. इस बैनर पर नवनिर्मित राम मंदिर की फोटो भी लगाई गई है और भगवा रंग का झंडा लगा है. यह लड़की खुद को शबनम शेख बताती है और कहती है कि वह मुंबई से पैदल अयोध्या के लिए निकली है, इसके साथ जय श्री राम के नारे लगा रही हैं.
खुद को बताती है भारतीय सनातनी मुसलमान
शबनम शेख की यह लड़की कहती है कि मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं. जब उनसे पूछा गया कि आप कब तक अयोध्या पहुंचेंगी? तो उन्होंने कहा कि मैं बस भगवान राम जी का नाम लेकर निकल पड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि कितना वक्त लगेगा. सोशल मीडिया पर शबनम शेख का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं और इस लड़की की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग इस लड़की की मदद के लिए भी आगे आए हैं. शबनम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी यात्रा से जुड़े कई वीडियो शेयर कर रही हैं.
यह भी पढ़ें