एक्सप्लोरर
Advertisement
शादी में नहीं मिला खाना तो खुद ही रोटी सेंकने लगे मेहमान, यूजर्स बोले- अब इनसे बर्तन भी धुलवा लो
इन दिनों पूरे भारत में वेडिंग सीजन चल रहा है और रोज हजारों शादियां हो रही है. इस बीच शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमान मेहमान नवाजी नहीं बल्कि खाना बनाते नजर आ रहे हैं.
Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए शादियों के दौरान ऐसे अजीबोगरीब काम करते नजर आते हैं, जो सोशल मीडिया पर चुटकियों में वायरल हो जाते हैं. कुछ इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान मेहमान को खाने के लिए रोटी नहीं मिली तो मेहमान खुद ही रोटी सेंकते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस शख्स के खूब मजे ले रहे हैं, तो चलिए आइए आपको दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो.
मेहमान नवाजी छोड़ गेस्ट से ही बनवाई रोटी
ट्विटर पर Eminent Woke नाम से बने पेज पर शादी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से होटल में शादी हो रही है, लेकिन यहां पर मेहमानों को रोटी नहीं मिली तो मेहमान खुद ही रोटी सेंकते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो वीडियो में नजर नहीं आ रहा है वह रोटी बेलकर तवे पर रखता है. उसके अपोजिट साइड में खड़ा एक मेहमान तवे से रोटी सेंक कर इसे गैस पर सेंकने के लिए रखता है और उसके बाद एक अन्य गेस्ट सिकी हुई रोटी अपनी प्लेट में डालकर घी लगा रहा है.
क्या अब मेहमानों से सब्जी भी बनवाओगेNew thing in big parties ?
— Eminent Woke (@WokePandemic) December 1, 2023
Make your own roti pic.twitter.com/8Q9lVuAmFF
सोशल मीडिया पर शादी का यह मजेदार वीडियो खूब ट्रेंड हो रहा है और नेटीजंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि अब आगे क्या होगा हमें सब्जी भी काटनी पड़ेगी क्या? वहीं एक अन्य ने लिखा जब घर और पार्टी दोनों में वही काम करना है तो पार्टी में जाना ही क्यों. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि अब आगे अपनी चम्मच और प्लेट धोकर भी आप ही रखेंगे. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि अब फूफा भी ठंडी रोटी का बहाना देकर नाराज नहीं हो पाएंगे. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किया और इस शख्स की खूब खिंचाई की.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion