Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए शादियों के दौरान ऐसे अजीबोगरीब काम करते नजर आते हैं, जो सोशल मीडिया पर चुटकियों में वायरल हो जाते हैं. कुछ इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान मेहमान को खाने के लिए रोटी नहीं मिली तो मेहमान खुद ही रोटी सेंकते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस शख्स के खूब मजे ले रहे हैं, तो चलिए आइए आपको दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो.
मेहमान नवाजी छोड़ गेस्ट से ही बनवाई रोटी
ट्विटर पर Eminent Woke नाम से बने पेज पर शादी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से होटल में शादी हो रही है, लेकिन यहां पर मेहमानों को रोटी नहीं मिली तो मेहमान खुद ही रोटी सेंकते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो वीडियो में नजर नहीं आ रहा है वह रोटी बेलकर तवे पर रखता है. उसके अपोजिट साइड में खड़ा एक मेहमान तवे से रोटी सेंक कर इसे गैस पर सेंकने के लिए रखता है और उसके बाद एक अन्य गेस्ट सिकी हुई रोटी अपनी प्लेट में डालकर घी लगा रहा है.
क्या अब मेहमानों से सब्जी भी बनवाओगे
सोशल मीडिया पर शादी का यह मजेदार वीडियो खूब ट्रेंड हो रहा है और नेटीजंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि अब आगे क्या होगा हमें सब्जी भी काटनी पड़ेगी क्या? वहीं एक अन्य ने लिखा जब घर और पार्टी दोनों में वही काम करना है तो पार्टी में जाना ही क्यों. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि अब आगे अपनी चम्मच और प्लेट धोकर भी आप ही रखेंगे. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि अब फूफा भी ठंडी रोटी का बहाना देकर नाराज नहीं हो पाएंगे. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किया और इस शख्स की खूब खिंचाई की.
यह भी पढ़ें