हम सब अक्सर अपने घरों में, पार्क में या छत पर पक्षियों के लिए अनाज और पानी रखते हैं, लेकिन क्या कभी आप ने किसी पक्षी को किसी व्यक्ति के साथ खाना खाते देखा है? ज्यादातर लोगों का जवाब ना होगा, पर इन दिनों एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक पक्षी खाना खा रहे शख्स की थाली से खाना खाता नजर आ रहा है. वीडियो में सबसे पहले एक आदमी किसी रेस्तरां या ढाबे में अपना खाना खाता नजर आ रहा है, तभी अचानक एक चिड़िया उसकी मेज पर आती है और थाली से उसके साथ खाना खाने लगती है. इस दौरान वो शख्स भी चिड़िया को भगाने की बजाये उसे अपने हाथों से खाना खिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख साफ जाहिर हो रहा है कि चिड़िया और वो शख्स दोनों एक दूसरे की कंपनी को काफी पसंद कर रहे हैं.



वीडियो को मिले 2.6 लाख लाइक


इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर मेघराज देसाले नाम के यूजर ने शेयर किया है. जहां ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक उसे 2.6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


वीडियो ने यूजर्स को किया भावुक


इस वायरल वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है. यूजर्स वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा 'पक्षी ने अच्छे दिल वाले इंसान को चुना, वो अच्छा इंसान है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'गुड वर्क सर'.




इसे भी पढ़ेंः


Bihar Unlock: आज से शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें, रात आठ बजे से कर्फ्यू; जानिए नई गाइडलाइन


J&K: श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर