Watch: किस्मत हो तो ऐसी! वायरल वीडियो ने किया कमाल, घर बैठे महिला को मिली Audi कार
Viral Video: दरअसल, इस शो का यह वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर वायरल हो गया. CNN की रिपोर्ट के अनुसार व्हील ऑफ फॉर्च्यून में एक चार्लेन नाम की महिला आई थी.
![Watch: किस्मत हो तो ऐसी! वायरल वीडियो ने किया कमाल, घर बैठे महिला को मिली Audi कार Viral Video of America a viral video helped a woman to get audi car from the company Watch: किस्मत हो तो ऐसी! वायरल वीडियो ने किया कमाल, घर बैठे महिला को मिली Audi कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/615a8ef7c44d48f3a246dc5c9a1850b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: अमेरिका में एक बेहद फेमस गेम शो है जिसका नाम है 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' (Wheel of Fortune). इस गेम शो (Game Show) में प्रतियोगियों से आसान सवाल पूछा. सही उत्तर देने के बाद भी कुछ तकनीकी कारणों के कारण महिला ऑडी कार (Audi Car) जीतने से चूक गई. लेकिन, इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था. इस प्रोग्राम का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ और महिला किस्मत बदल गई.
दरअसल, इस शो का यह वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर वायरल हो गया. CNN की रिपोर्ट के अनुसार व्हील ऑफ फॉर्च्यून में एक चार्लेन नाम की महिला आई थी. उसे सही उत्तर देने पर एक ऑडी कार मिलना था. इस कार कीमत थी करीब 35,900 डॉलर यानी करीब 27 लाख रुपये. लेकिन, गेम के कुछ तकनीकी कारणों की वजह से चार्लेन इससे चूक गई. उन्हें केवल 12 लाख रुपये से ही संतुष्ट होना पड़ा. इसके बाद इस शो का वीडियो पूरे अमेरिका (America) में वायरल हो गया.
देखें वायरल वीडियो-
Come on @WheelofFortune, the woman literally chose the right word. Give her the car. pic.twitter.com/aAaMyFeEZl
— Alex Jacob (@whoisalexjacob) December 22, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो ऑडी (Audi) कंपनी तक पहुंचा. इसके बाद कंपनी ने क्लिप में दिख रही महिला का पता खोजा और उसे गिफ्ट में 27 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट (Audi Car Gift) की है. ऑडी अमेरिका ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा, 'प्रतियोगी चार्लेन रुबिश आप हमारी नजर में विजेता है. चार्लेन हम आपको एक पुरस्कार देना चाहते हैं. #GiveHerTheQ3. बती दें कि कंपनी के इस फैसले के बाद तमाम बड़ी हस्तियां भी कंपनी की तारीफ कर रही है. अमेरिका के बड़े पोकर खिलाड़ी गेम शो प्रतियोगी हैं ने कहा- 'कम ऑन @WheelofFortune महिला ने सही जवाब दिया था, उसे कार दे दी जाए.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)