Black Bucks: गुजरात के नेशनल पार्क में सड़क पार करते काले हिरणों का वीडियो वायरल, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
Viral Video of Black Bucks: गुजरात के ब्लैकबक नेशनल पार्क के पास सड़क पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने इसे शेयर करते हुए शानदार बताया है.
Viral Video of Black Bucks: गुजरात के भावनगर जिले में स्थित ब्लैकबक नेशनल पार्क (काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान) के पास सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे शानदार बताया है. सड़क पार कर रहे काले हिरणों के इस झुंड के वीडियो को गुजरात सूचना विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से बुधवार को शेयर किया गया था.
सूचना विभाग ने साथ हीं अपने इस ट्वीट में लिखा, "करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के ब्लैकबक नेशनल पार्क में एक सड़क पार करते दिखे." सूचना विभाग की तरफ से साझा किए गए एक मिनट के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन’ बताया.
ग्राम रक्षक दल के एक जवान ने बनाया था वीडियो
राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र वन अधिकारी अंकुर पटेल के मुताबिक, ये वीडियो ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान ने लिया था जिसकी तैनाती धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर पुलिस जांच चौकी पर थी. वीडियो में नजर आ रही सड़क वेलावदार गांव और राष्ट्रीय उद्यान को राजमार्ग से जोड़ती है. उन्होंने बताया, "सड़क के दोनों तरफ दिख रही जमीन वन विभाग की है. रात की ड्यूटी के बाद लौटते वक्त जीआरडी के जवान ने सुबह काले हिरणों को सड़क पार करते देखा और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया तथा सोशल मीडिया पर साझा किया."
साथ ही उन्होंने बताया, “वीडियो में, 700 से 800 काले हिरण देखे जा सकते हैं. इनमें से ज्यादातर मादा या किशोर हिरण थे, इसलिए उनका रंग भूरा था. केवल वयस्क नर हिरणों का रंग काला होता है." बता दें कि, काले हिरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत संरक्षित हैं. काले हिरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें
गोवा के बीच पर दो नाबालिग का रेप, मुख्यमंत्री सावंत बोले- इतनी देर रात तक बाहर क्यों थी लड़कियां