Viral Video of Blue Frog after Cyclone Storm: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से 180 किमी दूर शुरू हुए चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclonic Storm Jawad) के कारण मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तूफान का असर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इसके साथ ही झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) जैसे राज्यों में भी जवाद तूफान के कारण बारिश का प्रभाव देखा गया है. इन सभी स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubanewar) में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण वहां इसका बेहद अलग और खास नजारा देखने को मिला है.


लगातार भुवनेश्वर में Cyclone जवाद के कारण हो रही बारिश के कारण वहां मिलने वाले मेंढकों ने अपना कलर चेंज कर लिया है. यह देखने में बेहद अद्भुत नजारा था. आपको बता दें कि इन मेंढकों का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में मूर प्रजाति के मेंढक दिख रहे हैं. इन मेंढकों का असली रंग पीला होता है. लेकिन, चक्रवात के कारण हो रही लगातार बारिश की वजह से इन मेंढकों ने अपनी रंग पीला से नीला कर लिया है. ऐसा करके वह अपने पार्टनर को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.


देखें वायरल वीडियो-






आपको बता दें कि इस रोचक वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर Susanta Nanda ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी यह मेंढकों ने बारिश के कारण अपने रंग को पीला से नीले में बदल लिए है. यह उनका प्रजनन का महीना है और उन्होंने ऐसा अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए किया है.  


ये भी पढ़ें-


Viral News: जयमाल के बाद स्टेज पर खड़ी थी दुल्हन, बीच में प्रेमी ने आकर लड़की की भर दी सिंदूर से मांग, फिर हुआ ये


Viral Photo: शादी में दूल्हे को मिली थी स्कूटी, विदाई के वक्त दुल्हन ने कर दिया ऐसा काम, हर कोई देखता रह गया