Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर 'पानी का राक्षक' कहे जाने वाले मगरमच्छ का वीडियो आए दिन वायरल (Crocodile Viral Video) होता रहता है. मगरमच्छ काफी खतरनाक होते हैं और कोई भी इनसे पंगा लेने के बारे में नहीं सोचता. हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ने मगमच्छ से पंगा लेने की हिमाकत की है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो (Viral Video) क्यूबा (Cuba) से सामने आया है. एक शख्स क्यूबा के एक जू में खतरनाक मगरमच्छ के बाड़े के अंदर घुस गया. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशालकाय मगरमच्छ शख्स के पीछे दौड़ता हुआ नजर आता है.



बता दें कि यह वीडियो संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में एक थीम पार्क और वन्यजीव संरक्षण द्वारा फेसबुक (Facebook) पर साझा किया गया था. 18 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 13 लाख व्यूज और 7,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, वीडियो क्लिप में चेनसॉ नाम का मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. गैटोरलैंड ऑरलैंडो में अपने बाड़े के आसपास विशाल मगरमच्छ को तेजी से दौड़ते हुए कैप्चर किया गया था. इस वीडियो पर कैप्शन दिया गया, 'चेनसॉ इन एक्शन. हमारा अद्भुत क्यूबा मगरमच्छ' 


'मगरमच्छ को ऐसे दौड़ते नहीं देखा'


इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रिया सामने आई है. एक यूदर ने लिखा, 'एक फ्लोरिडियन के रूप में, यह सबसे भयानक चीज हो सकती है जिसे मैंने कभी देखा है.' इस शख्स को रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाह ... मैंने कभी एक मगरमच्छ को वास्तव में दौड़ते नहीं देखा...अद्भुत!' 


'लंबे समय तक पीछा नहीं कर सकते'


एक फेसबुक यूजर ने यहां तक ​​समझाया, 'मगरमच्छ शिकारियों पर घात लगाते हैं और वास्तव में तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं, लेकिन केवल थोड़े समय के लिए. इसलिए उनसे यह अपेक्षा न करें कि वे बहुत लंबे समय तक आपका पीछा करेंगे.'


ये भी पढ़ें- Trending: फुटपाथ पर लिटाकर एक शख्स पर मुक्के बरसाते दिखे यूएस के 3 पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल


ये भी पढ़ें- Shocking: महिला ने घड़ियाल के गले में बांधा पट्टा और पानी में करवाई सैर, वीडियो देख हर कोई हैरान