Viral Video: बच्ची को चश्मा लगने के बाद सब कुछ दिखने लगा साफ, रिएक्शन देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि एक बेहद क्यूट बच्ची नजर आ रही है. उसकी बच्ची की आंखे बेहद कमजोर है.
![Viral Video: बच्ची को चश्मा लगने के बाद सब कुछ दिखने लगा साफ, रिएक्शन देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप Viral Video of Cute Girl see clearly for first time see emotional video Viral Video: बच्ची को चश्मा लगने के बाद सब कुछ दिखने लगा साफ, रिएक्शन देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/73ecd79f41721bca63a841bd04acedbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video of Girl: इंटरनेट की दुनिया भी बहुत अजीब है यहां कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. वैसे तो हम सोशल मीडिया (Social Media) पर की नफरत और निगेटिव वीडियो (Negative Viral Video) वायरल होते हुए देखते हैं. लेकिन, कभी-कभी ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जो दिल को छू लेते हैं. यह हम सबको काफी इमोशनल (Emotional Viral Video) कर देते हैं. आज हम आपको बेहद क्यूट वायरल वीडियो (Cute Viral Video of Baby Girl) के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखकर आप इमोशनल के साथ-साथ पॉजिटिव (Positive Viral Video) भी फील करेंगे.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि एक बेहद क्यूट बच्ची नजर आ रही है. उसकी बच्ची की आंखे बेहद कमजोर है. उसकी आंखों पर चश्मा लगाया जाता है इसके बाद उसका रिएक्शन देखने वाला होता है. इस बेहद खूबसूरत वीडियो को गुड न्यूज मूवमेंट @GoodNewsMoveme3 नाम के एक ट्विटर पेज ने शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो साल की बच्ची नजर आ रही है जिसे देखने में तकलीफ होती है. बच्ची को हाइपरोपिया है. इस वीडियो में देख जा सकता है कि बच्ची के पिता बच्ची को चश्मा पहनते हैं जिसके बाद उसे सब कुछ साफ दिखने लगता है.
"At 2 years old she could barley see as she's extremely farsighted--this is her first time seeing things clearly in her life!" her elated parents tell Good News Movement. pic.twitter.com/hDeRXKw0IE
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) November 11, 2021
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 11 नवंबर 2021 को पोस्ट किया गया था जिसे अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोग की तरह के इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
Insurance के पैसे की लालच में शख्स ने कटवा लिए दोनों पैर, फिर भी नहीं मिले 23 करोड़!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)