Viral Video: 'सजना है मुझे सजना के लिए' गाने पर दादी ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- बेहद टैलेंटेड है दादी
Viral Video: दादी अच्छे तरीके से तैयार होती है और खुद को सजाती संवारती है. इसके बाद वीडियो में पीछे से गाना बजता है 'सजना है मुझे सजना के लिए'.
![Viral Video: 'सजना है मुझे सजना के लिए' गाने पर दादी ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- बेहद टैलेंटेड है दादी Viral Video of Dadi showing talent netizens react in this way Viral Video: 'सजना है मुझे सजना के लिए' गाने पर दादी ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- बेहद टैलेंटेड है दादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/fad9268cae0eaa3f583f319fd0c28516_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video of Dadi: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. कई बार इन वीडियोज में हमें देश में भरे टैलेंटेड लोगों (Talent) का पता चलता है. सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अपना हुनर दिखाने में कामयाब रहते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो खूब वायरल (Viral Video of Dadi) हो रहा है जिसमें दादी अपना टैलेंट दिखा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी केवल अपनी उंगलियों से ही गाने बोल एक्शन करके दिखा रही हैं. वीडियो में 'सजना है मुझे सजना के लिए' गाना सुना जा सकता है.
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि दादी अच्छे तरीके से तैयार होती है और खुद को सजाती संवारती है. इसके बाद वह चूड़ियां पहनती हैं. इसके बाद वीडियो में पीछे से गाना बजता है 'सजना है मुझे सजना के लिए'. इस गाने के बोल दादी अपने अंदाज में हाथों से एक्शन करके गाने के बोल समझती है. यह गाना फिल्म सौदागर का है जिसे आशा भोंसले ने गाया है.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को @anujtutter00 नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया है. इससे पहले दादी ने खासा आला चाहर के नए सॉन्ग 'हां जी बिल्कुल प्यार करेंगे, सीधा दिल पे वार करेंगे' पर भी एक्ट किया था. उस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दादी आपने तो कमाल कर दिया है'. इस यूजर ने दादी की तारीफ करते हुए लिखा, 'इतना खूबसूरत वीडियो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा'.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)