गधे और चादर की मदद से बना लिया पंखा, ऐसा देसी जुगाड़ देख झन्ना जाएगा माथा- देखें ये वायरल वीडियो
Pakistan Viral Video: वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ लोग लेटे हैं और गधा चक्कर लगाकर उनके लिए हवा का जुगाड़ कर रहा है.
![गधे और चादर की मदद से बना लिया पंखा, ऐसा देसी जुगाड़ देख झन्ना जाएगा माथा- देखें ये वायरल वीडियो viral video of Desi jugad fan was made with the help of donkey and bedsheet pakistan video गधे और चादर की मदद से बना लिया पंखा, ऐसा देसी जुगाड़ देख झन्ना जाएगा माथा- देखें ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/91c1302eb9e21e24a38a6ad7af8c02881693987799694356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ वाले कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग कुछ इस तरह से जुगाड़ कर देते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही जुगाड़ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजे लूट रहे हैं. वीडियो को भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें एक ऐसे तरीके से पंखा तैयार किया गया है, जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं.
गर्मी से बचने के लिए जुगाड़
ये मजेदार वीडियो एक आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बाद लोग इसके खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो किसी एक गांव का है, जहां पर चारों तरफ खटिया लगाई गई हैं और कुछ लोग भी उन पर बैठकर गप्पे मार रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए जो जुगाड़ इन लोगों ने किया है, वो काफी दिलचस्प है. इन लोगों ने लकड़ी, गधे और चादर की मदद से एक ऐसा जुगाड़ बनाया है, जिसे देख आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
#RenewableEnergy @ParveenKaswan Guess the country?#environment #GlobalWarming pic.twitter.com/jkiZ4IRLkm
— Devendra Singh Kaswa 🇮🇳 (@dskaswa) September 5, 2023
गधे से बना दिया पंखा
लकड़ी के इस अजीब जुगाड़ में दो लंबे डंडों के दोनों तरफ चादर टांगी गई हैं, इसके नीचे एक गधे को ड्यूटी पर लगाया गया है. गधा घूम रहा है तो लकड़ी के ये डंडे भी घूम रहे हैं, जिससे खटिया पर बैठे लोगों को हवा मिल रही है. गधे को लकड़ी से बांधा गया है और वो चारों तरफ लगातार चक्कर काट रहा है. इस जुगाड़ वाले पंखे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शेयर करने वाले आईपीएस अधिकारी ने लोगों से पूछा है कि वो देश का नाम गेस कर सकते हैं. जिसके बाद लोगों ने कमेंट्स में पाकिस्तान का नाम लिखकर जमकर मजे लिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)