Watch: सड़क पर आराम फरमा रहा कुत्ता, अचानक पीछे नजर आए बाघ को देखकर बौखलाया!
Viral video: यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुत्ते के पीछे बाघ की डमी रखकर उसके रिएक्शन रिकॉर्ड किए गए हैं. लोग कुत्ते के एक्सप्रेशन को देखकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Dog reaction goes viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने का कारण कुत्ते के रिएक्शन हैं. कुत्ते ने वीडियो में जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं. दरअसल, यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें कुत्ते के पीछे बाघ की डमी रखकर उसके रिएक्शन रिकॉर्ड किए गए हैं. लोग कुत्ते के एक्सप्रेशन को देखकर मिक्सड प्रतिक्रियाएं और कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को यह मजाक बिलकुल पसंद नहीं आया है. वहीं कुछ लोग इसे मनोरंजन की नजर से देख रहे हैं.
बाघ को पीछे देखकर बौखलाया कुत्ता
यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. वीडियो में एक कुत्ता बड़े आराम से जमीन पर बैठा हुआ नजर आता है. सड़क पर बैठकर कुत्ता सुस्ता रहा होता है. फिर एक युवक चुप-चाप दबे पाव आकर उसके पीछे बाघ की एक डमी रख देता है. कुत्ता बैठे-बैठे जैसे ही गर्दन घुमाता है. उसे पीछे बाघ नजर आता है और वह एकदम बौखला जाता है और चौंक कर खड़ा हो जाता है. कुत्ते के इस रिएक्शन के कारण लोगों को यह वीडियो पसंद भी आ रहा है. साथ ही कुछ लोग इससे नाराज भी हैं.
देखें वीडियो:
लोगों की कैसी रही प्रतिक्रियाएं?
यूट्यूब पर डाला गया यह वीडियो महज 16 सेकेंड का है. लेकिन इसको देखने वाली जनता की संख्या काफी अधिक है. 1 अगस्त को डाले गए इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट की बात करें तो 5 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो अच्छा लगा है तो कुछ वन्य जीव प्रेमियों को इस वीडियो से परेशानी है. उनका मानना है कि किसी भी जानवर के साथ ऐसे मजाक नहीं करना चाहिए. भारत व जापान सहित कई देशों में यह वीडियो बड़ी संख्या में देखा गया है.