आपने कई बार भूकंप के झटके महसूस किए होंगे. जब कभी भूकंप आता है तो धरती कांपने लग जाती है. घर में मौजूद हल्की चीजें हिलने लग जाती हैं. आप सोफा या बेड पर बैठे होते हैं तो इसमें भी कंपन महसूस होता है. इन्हीं कुछ संकेतों से आपको पता चलता है कि भूकंप आया है और तब आप दौड़ते हुए किसी खुले स्थान की ओर भागते हैं. यह तो रही जमीन पर भूकंप आने की बात. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भूकंप आने पर समुद्र का नजारा कैसा होता है? समुद्र में भूकंप का पता कैसे चलता है?
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूबा डाइविंग कर रहे कुछ लोगों ने समंदर में भूकंप के कारण एक अजीब सी हलचल देखी. इस वीडियो को देखकर आप यह समझ जाएंगे कि भूकंप के प्रभाव जमीन पर ही दिखाई नहीं देते, बल्कि समंदर में भी इसके कारण हलचल मचनी शुरू हो जाती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गोताखोर स्कूबा डाइविंग कर रहे हैं. पहले तो समंदर बिल्कुल शांत होता है, लेकिन जैसे ही भूकंप आता है, अजीब सी हलचल मचना शुरू हो जाती है.
भूकंप आने से समुद्र में मची हलचल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूकंप आने से ठीक पहले एकाएक मछलियों का झुंड तेजी से इधर-उधर भागने लगता है. फिर समंदर के नीचे बैठी मिट्टी धुएं के गुबार की तरह ऊपर उठने लगती है. चारों तरफ धुंध सी छाने लगती है. गोताखोर भी घबरा जाते हैं और अपने आपको सुरक्षित जगह पर ले जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोताखोर एकाएक संतुलन बिगड़ने के कारण इधर-उधर जाने लगता है. खुद को बचाने के लिए वह एक पत्थर का सहारा लेता है. कुछ सेकंड के कंपन के बाद जब भूकंप थमता है तब जाकर सबकी सांस में सांस आती है. इस वीडियो को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि समंदर में भी भूकंप के कई डरावने प्रभाव देखने को मिलते हैं.