Elephant break window in search of food: इंसान हो या जानवर भूख पर किसी का बस नहीं है. वह किसी की भी नहीं सुनती. बस कहीं भी कभी भी लग जाती है. ज्यादा भूख लगने पर कई बार इंसान और जानवर दोनों ही कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जो सामान्य स्थिति में करने की सोचे भी ना. भूखा जानवर हो या इंसान दोनों ही खाने की तलाश में कहीं भी जा सकते हैं. हाल ही में एक भूखे गजराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह खाने की तलाश में एक घर की किचन का बुरा हाल कर देता है. साथ ही खाना खाकर लौटते वक्त अपनी सभ्यता भी दिखाता है. 


हाथी ने तोड़ी किचन की खिड़की, फिर दिखाई सभ्यता 
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे भूखे हाथ के वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें एक भूखा हाथी नजर आ रहा है. जो एक घर की किचन में खिड़की तोड़कर घुसता है. लेकिन पूरा अंदर न घुस पाने के कारण वह अपनी सूंड से ही खाने की तलाश करने लगता है. किचन में लगी अलमारी के दरवाजे को भी वह बड़े आराम से अपनी सूंड से खोलता और खाना तलाशता है. इस दौरान घर के लोग उसे चिल्लाकर और थाली बजाकर भगाने का प्रयास करते हैं. लेकिन हाथी अपनी तलाश जारी रखता है. जब उसे खाने के लिए सामान मिल जाता है तब वह बाहर की ओर अपना रुख कर लेता है. फिर कुछ सेकेंड के बाद दोबारा आकर बड़ी सभ्यता से अलमारी का दरवाजा बंद कर देता है.


देखें वीडियो:






सोशल मीडिया पर क्या मिला रिस्पांस?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. भूखे गजराज के अलमारी का गेट बंद करने वाले एक्ट की प्रशंसा भी कर रहे हैं. इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 1400 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.