Watch: हाथियों को सड़क पार करने में लोगों ने की मदद, बदले में गजराज ने इस तरह कहा 'Thank You'
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता हैं कि एक जंगल के बीचो बीच एक सड़क है. सड़क पर सैकड़ों की संख्या (Hundereds of Elephant) में हाथी सड़क पार कर रहे हैं.
![Watch: हाथियों को सड़क पार करने में लोगों ने की मदद, बदले में गजराज ने इस तरह कहा 'Thank You' Viral Video of Elephant hundred of elephants cross road after that they said thank you Watch: हाथियों को सड़क पार करने में लोगों ने की मदद, बदले में गजराज ने इस तरह कहा 'Thank You'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/f59d58dc448f574ac095afe6f82c36ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video of Elephant: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज सैकड़ों की संख्या में वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. उनमें से बड़ी संख्या में जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो बेहद खतरनाक और हैरान कर देने वाले होते हैं. वहीं कुछ ऐसे वीडियोज भी होते है जो दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक बेहद क्यूट और दिल को छू लेने वाला हाथियों का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video of Elephant) पर वायरल हो रहा है. देखा जाए तो हाथी दुनिया के समबे समझदार और शांत जानवरों में से एक होते हैं. अगर उन्हें परेशान न किया जाए तो वह बेहद शांत रहते हैं. हाथी का एक बेहद क्यूट (Cute Viral Video) और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी के झुड़ (Elephant Video) को देखा जा सकता हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक जंगल के बीचो बीच एक सड़क है. सड़क पर सैकड़ों की संख्या (Hundereds of Elephant) में हाथी सड़क पार कर रहे हैं. हाथी के झुंड को देखकर सड़क पर जा रही गाड़ियां थोड़ी देर के लिए रुक जाती है ताकि सारे हाथी आराम से सड़क पार कर सके. इसके बाद एक के बाद एक सारे हाथी सड़क पार कर लेते हैं. उसी झुंड में एक बुजुर्ग हाथी को लोगों की यह बात बहुत अच्छी लगती है कि लोगों ने उसके समूह को बिना किसी परेशानी के सड़क पार करने दिया. इसके बाद वह हाथी ऐसा कुछ करता है तो अब इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. वह हाथी अपनी सूड़ उठाकर बेहद खास अंदाज में लोगों का शुक्रिया (Elephant Said Thank You) करता है.
देखें वायरल वीडियो-
He gives thanks after crossing the road aweee 🤗🤗pic.twitter.com/61zHq1fwOA
— Figen (@TheFigen) December 19, 2021
बता दें कि हाथी का यह अनोखा अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर @TheFigen नाम के पेज से शेयर किया गया है. लोगों को हाथी का यह खास अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो पर अबतक 8 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)