Viral Video of Food Delivered in Space: भारत समेत पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में फूड डिलीवरी ऐप्स (Food Delivery Apps) है. इन फूड डिलीवरी एप्स पर लोग इंटरनेट के जरिए खाना ऑर्डर करते हैं. इसके बाद कुछ ही समय में खाना आपके घर या ऑफिस में पहुंच जाता है. लेकिन, क्या आपके सुना है कि अंतरिक्ष में फूड डिलीवरी ऐप के जरिए की जा सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. Uber Eats जापान (Japan) ने एक बेहद अनोखा कारनामा कर के दिखाया है. कंपनी ने अपनी पहुंच अब अंतरिक्ष तक भी बना ली है. Uber Eats ने शनिवार को पृथ्वी से अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में अपनी पहली फूड डिलीवरी करके इतिहास रच दिया है.


अगर आप इतनी ही बात सुनकर हैरान है तो जरा ठहरिए. एक और हैरानी की बात यह है कि Uber Eats की डिलीवरी किसी भी सामान्य डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) ने नहीं बल्कि जापान के बड़े बिजनेसमैन युसाकू मेज़ावा (Japanese Businessman Yusaku Maezawa) ने किया है.


इस बारे में जानकारी देते हुए Uber Eats जापान ट्विटर पर फूड डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युसाकू मेज़ावा ISS कमांडर एंटोन श्काप्लेरोव को एक Uber Eats का पार्सल देते हैं. इसके साथ ही मेज़ावा ने फूड डिलीवरी के समय सफेद टी-शर्ट, शॉर्ट्स और उबर ईट्स कैप पहन रखा है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'Uber Eats डिलीवरी का विकास जारी है. Uber Eats अब वहां पर भी डिलीवरी कर रहा है जहां पहले डिलीवरी नहीं हो पा रही थी.' इस पोस्ट के जरिए Uber Eats कंपनी ने युसाकू मेज़ावा को भी धन्यवाद दिया है.


ये भी पढ़ें: Watch: कुत्ते ने की गजब की Skating, लोग बोले- इसकी Smartness के सामने तो इंसान भी हैं फेल!


देखें वायरल वीडियो-






 


बता दें कि इस फूड डिलीवरी में कुल 248 मील की यात्रा और 12 दिनों का समय कर भोजन अंतरिक्ष में पहुंचा है. भोजन पहुंचाने में मेज़ावा को 8 घंटे 34 मिनट का समय लगा है. 11 दिसंबर को खाना अंतरिक्ष में डिलीवर कर दिया था. बता दें कि खाने के पैकेट में मिसो, चिकन और बांस के अंकुर, ब्रेज़्ड पोर्क शामिल हैं. अंतरिक्ष में हुई इस फूड डिलीवरी का वीडियो वायरल हो चुका है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Watch: हेयरकट करवाना चाह रहे डॉगी के साथ हुआ प्रैंक, सोशल मीडिया पर वीडियो ने जीता दिल