Trending Goa Beach: कुछ लोग अपने में इतना मस्त रहते हैं कि उन्हें नियम कानून (Law and Order) से कोई लेना देना नहीं होता है, और न ही अपने आसपास के लोगों की कोई परवाह होती है. ये लोग सिर्फ अपनी धुन में रहते हैं और सोचते हैं ये कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसी खुद उनके लिए ही घटक साबित हो जाती है.



ऐसे ही एक किस्सा गोवा के बीच पर हुआ, जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में गोवा तट (Goa Beach) पर दिल्ली के ललित कुमार दयाल गाड़ी में सवार लहरों को उड़ाते कार को तेज़ी से भगा रहे हैं. गोवा के अंजुना बीच पर गुरुवार को लापरवाही से अपनी Hyundai Creta SUV चलाते ललित कुमार को देखा गया जिसके कुछ समय बाद उनकी गाड़ी रेत में जा फंसती है और वाहन में सवार लोग उसे बाहर निकालने का प्रयास करते देखे गए हैं.


वीडियो देखें:






ललित कुमार पर मुकदमा दर्ज


दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले ललित कुमार दयाल पर पर्यटकों और समुद्र तट पर मौजूद आम जनता की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता (IPC - Indian Panel Code) की धारा 279 और धारा 336 के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है.


वाहन हुआ जब्त


एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया है कि आरोपी गोवा में पंजीकृत हुंडई क्रेटा वाहन चला रहा था, जिसे घटना के बाद जब्त कर लिया गया है. दलवी ने बताया कि मापुसा की कार मालिक संगीता गावदलकर के खिलाफ रिपोर्ट आरटीओ (RTO) को सौंप दी गई है. अंजुना के पुलिस निरीक्षक विक्रम नाइक मामले की आगे जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान


Watch: कछुए ने काटा उद्घाटन का फीता, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान