Dangerous Iphone Experiment: आईफोन को दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. उसकी मजबूती से लेकर फीचर्स तक सबकी तारीफ की जाती है. इंडिया में आईफोन की कीमत को देखते हुए उसे बतौर स्टेट्स भी देखा जाता है. आईफोन की महंगी कीमत को देखते हुए उसकी मजबूती को परखने के लिए TechRex नाम के यूट्यूब चैनल की टीम ने एक एक्सपेरिमेंट किया है. इसे अभी तक का सबसे खतरनाक आईफोन (Iphone) एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है. इस एक्सपेरिमेंट में फोन को बारूद से उड़ाया गया है. 


धमका होने के बाद भी चल रहा था फोन
यूट्यूब पर टेकरेक्स नाम के चैनल के लोगों ने आईफोन के साथ खतरनाक एक्सपेरिमेंट किया है. वीडियो में आईफोन को बारूद में भरकर धमाके से उड़ाया गया है. इस एक्सपेरिमेंट के लिए उन्होंने सबसे पहले तो एक कमोड लिया. फिर उसमें बारूद (Black Powder) के कई डिब्बे खाली कर दिए. कमोड को ऊपर तक बारूद से भर दिया. फिर उसमें आईफोन को रखा और धमाका किया. धमाका इतना जोरदार था कि कमोड के परखच्चे उड़ गए. पूरी कमोड बिखर गई. लेकिन आईफोन को कुछ नहीं हुआ. आईफोन को रीबूट किया गया तो वह बिल्कुल ठीक चल रहा था.


देखें वीडियो:



आईफोन की दमदार परफॉर्मेंस की लोगों ने की तारीफ
आईफोन की दमदार परफॉर्मेंस पर उसके चाहने वालों ने अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने उसकी मजबूती की तारीफ की है. वहीं कुछ लोग उसे मजबूती में नोकिया कंपनी के फोन का बेटा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "आईफोन भी लाइक- मौत को छू कर टक से वापस आ सकता हूं."