Watch: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सूझबूझ ने बचाई महिला की जान
Uttar Pradesh में आरपीएफ जवान की सूझबूझ ने बुजुर्ग महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. रेलवे मंत्रालय ने इसका सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि नियमों का पालन करें.
Trending: रेलवे स्टेशन पर अक्सर लोगों को नियमों का उलंघन (Violation Of Rules) करते पाया जाता है जबकि नियम सबकी सुरक्षा के मद्देनजर रख कर ही बनाए जाते हैं जिसे लोगों को समझना बहुत जरूरी है. इनका पालन न करने पर कभी कभी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है.
ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के एक स्टेशन पर हुई बुजुर्ग महिला की लापरवाही उसकी जान भी ले सकती थी लेकिन वहां मौजूद रेलवे पुलिस बल (RPF- Railway Protection Force) के एक जवान ने एक बुजुर्ग महिला को बचा लिया. दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सामने से आरपीएफ हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने वीरतापूर्वक एक बुजुर्ग महिला को पलक झपकते ही रेलवे ट्रैक से खींच लिया.
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज को रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरपीएफ जवान की स्फूर्ति और बुद्धि ने महिला की जान बचाई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे अपनी ड्यूटी पर थे, और किसी को इशारा करके रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला ने रेलवे पुलिस कर्मियों की चेतावनियों को नहीं माना और यह जानते हुए भी कि एक एक्सप्रेस गुजरने ही वाली है, रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश. संपर्क क्रान्ति के निकट आते ही वृद्ध महिला को ख़तरे में देखकर 59 साल के आरपीएफ जवान दुबे, ने पल भर में वृद्ध महिला को अपनी पूरी ताकत से खींच लिया और उसे वहां से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.
वीडियो देखें:
आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से बचाई गई महिला की जान!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 18, 2022
झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को वहां तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया।
सभी से अनुरोध है कि एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें। pic.twitter.com/HZUCEXvbjs
नियमों का करें पालन
वीडियो देखकर सभी यूजर्स के दिल सहम गए. वहीं रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने इस वीडियो को शेयर करते ये भी कहा है कि "आरपीएफ जवान की सतर्कता और मुस्तैदी से महिला की जान बच गई! झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान पर खेल कर रेल सुरक्षाकर्मी ने बचा लिया." इसीलिए रेलवे ने यात्रियों से किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एक प्लेटफॉर्म (plateform) से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट-ओवर-ब्रिज (Foot Over Bridge) का उपयोग करने का भी आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये अपाहिज मजदूर है बहुत मजबूत, यूजर ने किया सलाम
Trending Tiger News: रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में हुआ हादसा, छोटे टाइगर की हुई मौत