Viral Video: धराधर आसमान से गिरने लगी बिजली, कैमरे में कैद हुआ आसमानी आफत
Viral Video: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आसमान में छाए काले-काले बादल के बीच बिजली गिरने लगती है. अचानक तेज लाइट और फिर तेज आवाजें आने लगती है.
![Viral Video: धराधर आसमान से गिरने लगी बिजली, कैमरे में कैद हुआ आसमानी आफत Viral video of lightning fire on tree video captured in mobile Viral Video: धराधर आसमान से गिरने लगी बिजली, कैमरे में कैद हुआ आसमानी आफत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/3f11f8bcfb2ee898f50e84a37ad650ab1687955953511708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: तेज बारिश की वजह से कई बार फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है. वहीं आसमानी बिजली गिरने हर साल मौत की खबरें सामने आती है. अक्सर आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान के मौत की खबर आती रहती है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें आसमानी बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ हो. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिजली गिरने से भारी नुकसान होता नजर आ रहा है.
आसमानी बिजली का Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक आसमानी आफत आ गई. आसमान में छाए काले-काले बादल के बीच अचानक बिजली गिरने लगती है. यह वीडियो देखकर आप भी डर जाएंगे. वीडियो में पता चल रहा है कि मौसम ऐसा हो रखा है जैसे बारिश होने वाली हो. इसी बीच तेज गति आसमान से तेज लाइट और फिर तेज आवाजें आने लगती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां बिजली गिरी है वहां आग लग गई है. वीडियो को जूम कर रिकॉर्ड किया गया जिसमें पता चलता है कि किसी पेड़ में आग लगी हो. बारह सेकंड का यह वीडियो देखकर कोई भी डर सकता है.
— Explosion Videos (@explosionvidz) June 28, 2023
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जहां से यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया है वहां कुछ महिलाएं मौजूद थीं और वे आश्चर्यचकित थीं. ज्यादातर मामलों यह आसमानी बिजली किसी पेड़ पर गिरती है. इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा संभवतः यह भविष्य के हथियार ऐसे ही होंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा 'किसी ने मंत्र का इस्तेमाल किया है'. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें आसमानी बिजली आफत बनकर आई है. अक्सर ऐसे मौसम बचकर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही के कारण उनकी जानें चली जाती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे... पटक-पटक कर पीटा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)