खाना नहीं मिला तो निकाली तरकीब, लोगों के फोन और चश्मे लेकर भाग गया ये बंदर, फनी VIDEO वायरल
Bali Viral Video: यह वीडियो बाली का है, जहां एक बंदर पर्यटकों के फोन और चश्मा लेकर भागते दिख रहा है. बंदर, रास्ते से गुजरने वाले पर्यटक का फोन और चश्मा अपने पास रख लेता है.
Monkey Viral Video: चाहे भारत हो या अन्य देश, खाना ना मिलने पर बंदरों की बदमाशियां हर जगह देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिसमें बंदर लोगों को परेशान करता देखा जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें बंदर खाना ना मिलने पर लोगों के फोन और चश्मा चुराकर ले जाते देखा जा सकता है. वहीं, लोग अपना सामान वापस लेने के लिए उसे खाना देते हैं. लोगों को यह वीडियो खूब हंसा रहा है. बता दें कि भारत के कई शहरों में भी बंदर खाने के लिए यह तरीका अपनाते हैं. कई बार लोगों को इस नुकसान भी उठाना पड़ता है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह वीडियो बाली का है, जहां एक बंदर पर्यटकों के फोन और चश्मा लेकर भागते दिख रहा है. बंदर, रास्ते से गुजरने वाले पर्यटक का फोन और चश्मा अपने पास रख लेता है. वहीं, सामान वापस लेने के लिए महिला उसे खाने के लिए फल देती है. बदले में बंदर महिला का सामान उसे वापस लौटा देता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
In Bali, monkeys learned to steal phones and eyeglasses to negotiate them for food
— Massimo (@Rainmaker1973) October 16, 2023
[📹 Bali Top Holiday / balitopholiday]pic.twitter.com/P4sGy4hTch
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोग इसपर कमेंट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ बाली ही नहीं, हर जगह यही हाल है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये बंदर लोगों से कुछ भी करवा सकता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये बंदर बहुत शरारती है.'
ये भी पढ़ें-
Video: एक देवर पर आया दो भाभियों का दिल, बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, जानिए पूरा मामला