Watch: आखिर क्यों इस शख्स ने बम से उड़ा दी अपनी 50 लाख की Tesla कार? चौंकाने वाली वजह आई सामने
Viral Video: टेस्ला कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और उनमें मौजूद नई तकनीक के कारण हमेशा चर्चा में रही है. लेकिन अब उसके एक असंतुष्ट ग्राहक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Man Blasts His 50 Lakh Rupees Car with Dynamite: टेस्ला (Tesla) कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और उनमें मौजूद नई तकनीक के कारण हमेशा चर्चा में रही है. उसकी इनोवेशन ने उसे दुनिया भर में फेमस कर दिया है. लेकिन अब उसके एक असंतुष्ट ग्राहक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राहक ने अपनी 50 लाख रुपये की कार में डायनामाइट लगाकर उसे उड़ा दिया है. इतना ही नहीं उसने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी जारी किया है.
यूट्यूब (Youtube) चैनल पॉमीजाटकाट (Pommijatkat) की टीम ने टेस्ला कार में विस्फोट की पूरी शूटिंग की है. वीडियो फिनलैंड के एक बर्फीले ग्रामीण इलाके में सूट की गई है. वीडियो में कुछ लोग टेस्ला कार में 30 किलो डायनामाइट (Dynamite) लगाते नजर आते हैं. फिर एक धमाका होता है और 50 लाख रुपये की कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. इस पूरी वीडियो का प्रमीयर रविवार को हुआ है.
देखें वीडियो:
कार को धमाके से उड़ाने की वजह
कार को धमाके से उड़ाने की वजह वीडियो में भी है. वीडियो में एक शख्स कहता है, "मैंने 2013 की टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S, 2013) खरीदी थी. कार पहले 1,500 किमी बहुत अच्छी चली, कोई परेशानी नहीं आई. लेकिन कुछ समय बाद वह खराब हो गई. इसलिए मैंने कार को सही होने के लिए सर्विस स्टेशन भेज दिया. वहां लगभग एक महीने कार पर काम किया गया. सही करने की कोशिश की गई. फिर आखिर में मुझे फोन आया कि वे मेरी कार को ठीक नहीं कर सकते हैं. कार को ठीक करना का एक ही उपाय है कि उसकी पूरी बैटरी सेल को बदला जाए. जिसमें कम से कम 20,000 यूरो लगभग 17 लाख रुपये का खर्चा होगा. बस उतना सुनकर मैंने सर्विस स्टेशन वालों से कहां मैं बिना रिपेयर के ही कार लेने आ रहा हूं और उसे बम से उड़ा दूंगा." दरअसल, रिपेयरिंग में लगने वाले पैसे और टाइम सुनकर युवक को गुस्सा आ गया और उसने कार को बम से उड़ाने का फैसला लिया.
प्लानिंग के साथ बम से उड़ाई कार
युवक ने कार को बम से उड़ाने का फैसला लेने के बाद इसकी पूरी प्लानिंग की. उसने डायनामाइट मंगवाया, पूरी घटना को फिल्माने के लिए कैमरे लगवाए. सेफ और सुंदर जगह को सलेक्ट किया. फिर एक झटके में पूरी गाड़ी को बम से उड़ा दिया. यूट्यूब पर इस वीडियो को 17 दिसंबर को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.