Viral Video of Penguin Surviving: जीवन और मृत्यु, ये दो चीजें ही जीवन का सबसे बड़ा सत्य हैं. जन्म-मरण की इस रेस में कभी-कभी लोग हार भी जाते हैं तो कभी-कभी तो लोग मौत को छूकर भी वापस आ जाते हैं. आप सभी ने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि हीरो या विलेन ऐसे कमाल के स्टंट करते हैं जिससे सांसें थम जाती हैं. ऐसा ही एक कारनामा एक छोटे से पेंगुइन ने कर दिखाया. पेंगुइन से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अपनी जान बचाने के लिए पेंगुइन का संघर्ष आपको काफी इंस्पायर भी करेगा. 


जान बचाने के लिए पेंगुइन का संघर्ष 
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ पेंगुइन बर्फ पर कहीं घूमते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच एक पेंगुइन घूमता हुआ बाकी सब से काफी आगे निकल आ जाता है. लेकिन तभी वो देखता है कि धीरे-धीरे बर्फ का एक बड़ा हिस्सा टूट रहा है. यह देखकर पेंगुइन घबरा जाता है लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानता और कुछ सेकेंड सोचने के बाद अचानक आगे की ओर भागने लगता है और आखिर में किसी तरह हिम्मत के साथ बच निकलने में कामयाब होता है और अपने बाकी साथियों के पास पहुंच जाता है.


देखें वीडियो:






यह भी पढ़े: Watch : इस शख्स ने जुगाड़ से स्कूटर को ऐसे 'घुमाया' कि घूम जा रहा देखने वालों का दिमाग


लोग हो रहे इंस्पायर
वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर साझा किया और कैप्शन में लिखा है, "जीवन और मृत्यु के बीच बस इतना ही फासला होता है". 33 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख और पसंद कर चुके हैं. इसे देखने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा,'वाकई उनकी सांसें थम गई हैं'.


यह भी पढ़े: Watch: दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के पायलट को ट्रेन के टकराने से पहले किया गया रेस्क्यू, दिल दहला देगा वीडियो