एक्सप्लोरर
पानी के बीचो-बीच चल रहा था कपल का रोमांटिक प्री वेडिंग शूट, अचानक बीच में आ गया बिना बुलाया 'खतरनाक' मेहमान, देख छूटे लोगों के पसीने
Viral Video: एक कपल का प्री वेडिंग शूट चल रहा था कि इस शूट को देखने के लिए सांप भी आ गया. लेकिन कपल ने जो समझदारी दिखाई, उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
![पानी के बीचो-बीच चल रहा था कपल का रोमांटिक प्री वेडिंग शूट, अचानक बीच में आ गया बिना बुलाया 'खतरनाक' मेहमान, देख छूटे लोगों के पसीने viral video of pre wedding shoot and people scared to see a snake in video पानी के बीचो-बीच चल रहा था कपल का रोमांटिक प्री वेडिंग शूट, अचानक बीच में आ गया बिना बुलाया 'खतरनाक' मेहमान, देख छूटे लोगों के पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/c6a8746f7d12b213e8d87ef856d103001703318445335506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्री वेडिंग शूट में सांप
Source : Instagram
Trending Video: आजकल शादियां काफी शानदार हो गई हैं. हल्दी, मेहंदी के साथ साथ प्री वेडिंग शूट का दौर है और इसे बहुत ही खास तरीके से किया जाता है. शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन तरह तरह के कपल फोटो खिंचवाते हैं ताकि उनको ताउम्र वो दौर याद रहे. ऐसा ही एक कपल नदी में बैठकर प्री वेडिंग शूट करवा रहा था कि बीच में एक खतरनाक वाकया हो गया. ये वाकया वीडियो में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्री वेडिंग शूट के दौरान आ गया सांप
आपको बता दें कि ये दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @parshu_kotame_photography150 पर अपलोड किया गया है और पोस्ट होते ही ये अपनी यूनीकनेस के चलते वायरल हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी में पत्थर पर बैठकर एक कपल फोटोशूट करवा रहा है. आस पास बहुत सारे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं जो अलग अलग एंगल से कपल के वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में पानी में दूल्हे के पास एक सांप नजर आता है और आस पास खड़े लोग दूल्हे का ध्यान उसकी ओर दिलाते हैं. लेकिन कपल पेशेंस रखते हुए उस समय भागने की बजाय वहीं बैठा रहता है. कुछ समय के लिए लोग सन्न हो जाते हैं और दूल्हा दुल्हन के चेहरे से भी स्माइल गायब हो जाती है. लेकिन काम रुकता नहीं और सांप पानी में ही गायब हो जाता है.
View this post on Instagram
लोग बोले -इश्क का रिस्क
इस वीडियो को देखकर लोगों को डर भी लग रहा है और हंसी भी आ रही है. लोग सांप को देखकर डर भी रहे हैं लेकिन वहीं लोग दूल्हे और दुल्हन के धैर्य को देखकर हैरान भी हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है मैन वर्सेज वाइल्ड शूट. वहीं एक यूजर ने लिखा है - सांप ने अपने इलाके में फोटो शूट देखना सही समझा. एक यूजर ने लिखा है -दुनिया का सबसे चिल करने वाला कपल. एक यूजर ने लिखा है - लड़का हिम्मत वाला है. इस समय भी वो लड़की का हाथ थामे शांति से बैठा रहा. वहीं एक यूजर ने लिखा है - इनको देखकर लगता ही नहीं कि इनके बगल से सांप निकला है. एक यूजर ने लिखा है - दूसरा कोई होता तो सिर पर पैर रखकर भाग लिया होता.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)