Viral Video of Rhinoceros and Wild Pig: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल (Viral Video of Animal) होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो बेहद क्यूट होते हैं तो कुछ बेहद खतरनाक. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गैंडा और जंगली सुअर (Wild Pig Viral Video) दिखाई दे रहा है. कहते हैं कि वैसे तो गैंडा (Viral Video of Rhinoceros) ज्यादातर शांत जीव है लेकिन, अगर उसे परेशान किया जाए तो यह बहुत अच्छे तरीके से मजा चखा सकता है. ऐसा ही मजा एक गैंडे ने जंगली सुअर को चखाया है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह है जहां कुछ घास पड़ी है. घास के आसपास एक कुछ जंगली सुअर और एक गैंडा खड़ा दिखाई दे रहे हैं. इस सूखी घास को गैंडा बड़े मजे से खा रहा है. घास की दूसरी तरफ एक जंगली सुअर भी घास खा रहा है. तभी एक और जंगली सुअर भी उस घास को खाने की मंशा से वहां पहुंच जाता है. वह भी घास खाने लगता है. यह देखकर गैंडा भड़क जाता है. तभी अपनी सींग से सुअर को उठाकर जोर से पटक देता है. इसके बाद तो वहां मौजूद सभी जंगली सुअर भाग जाते हैं. पटके गए सुअर को जोर से चोट लग जाती है.
देखें वायरल वीडियो-
यह बेहद हैरान (Shocking Video of Animal) कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इसे nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम पेज (Instagram Page) पर शेयर किया गया. इस वीडियो को ढाई हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.