Watch: मस्ती में जलाया रॉकेट बिल्डिंग में जाकर फटा, नतीजा निकला खतरनाक!
Viral Video: रॉकेट जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका अंत अच्छा नहीं है. मस्ती का नतीजा बड़ा खतरनाक हो सकता था.

Rocket Bomb Blasts: दिवाली पर या किसी खास मौके पर बम फोड़ना या खासकर रॉकेट जलाना किसे पसंद नहीं होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि रॉकेट को सबसे सेफ और सबसे खतरनाक पटाखा भी माना जाता है. दरअसल, रॉकेट आसमान में जाकर फूटता है इसलिए उसे सेफ माना जाता है. वहीं थोड़ी भी इधर-उधर दिशा होने के रिस्क को देखते हुए उसे सबसे खतरनाक पटाखे की श्रेणी में भी रखा गया है. आज हम भी आपके लिए रॉकेट का खतरनाक रूप ही लेकर आए हैं. वीडियो में मस्ती-मस्ती में जलाया गया था रॉकेट लेकिन उसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा.
पास की बिल्डिंग में हुआ धमाका
रॉकेट जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका अंत अच्छा नहीं है. मस्ती का नतीजा बड़ा खतरनाक हो सकता था. वीडियो की शुरुआत में छत पर एक बॉटल में रॉकेट रखा हुआ नजर आता है. एक युवक उसमें आग लगाने की कोशिश करता है. डरते हुए रॉकेट में आग लगा भी देता है. फिर रॉकेट जलने लगता है और बॉटल से बाहर निकल जाता है. रॉकेट को सही दिशा नहीं मिलने के कारण वह पास में बनी एक खाली बिल्डिंग की ओर चल देता है. अंत में उस खाली बिल्डिंग के एक फ्लोर पर जाकर रॉकेट फट जाता है.
देखें वीडियो:
लोगों को वीडियो में दिखी हंसी नहीं आई पसंद
इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. अब तक इसे 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को इस वीडियो में एक चीज बिलकुल पसंद नहीं आई है. बिल्डिंग में जाकर रॉकेट फटने के बाद युवक की हंसी पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. उसे इंसानियत के खिलाफ बताया है. वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ मनोरंजन की नजर से देख रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
