Video: भारत में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. रोजाना काफी शादियां हो रहीं हैं. भारत में लोग शादियों में एक ख़ास वजह से ज़्यादा जाते हैं. वो है खाना, खाने के लिए भारतीय लोग शादियों में वहाँ भी चले जाते हैं जहां से बुलावा आया भी न हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खाना खाने को इतनी भीड़ लगी कि अंत में हलवाई ने ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि सब देखते रह गए. आइये जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में.
चीला पर चील की तरह टूट पड़े लोग
शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शादी में खाने के एक काउन्टर पर काफी सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं. चीला बना रहे हलवाई ने अभी चीला पूरा काटा भी नहीं था कि लोग अपने-अपने हाथ से चीले के हिस्से लेने लगे. इसी बीच एक शख्स पीछे की साइड से उसके काउन्टर में आ गया.
युवक को लगा करीब जाकर जल्दी चीला मिल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जबतक वो युवक काउन्टर पर पहुंचा तब तक चीला समाप्त हो चुका था. इसके बाद युवक ने चीला बनाने वाले हलवाई से इशारे में पूछा कहाँ है मेरा हिस्सा. हलवाई ने इशारे में कहा आइए बनाइये. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो.
लोग दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर शादी में खाने को लेके लगी भीड़ के वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने निराशा जाहिर करते हुए लिखा,'ये हर जगह ऐसे ही बुरा हाल है, सभ्यता ज़रुर आयी लेकिन आदमी सभ्य नही हुआ.' तो वहीं एक अन्य यूजर को ये भीड़ देख पुराने जमाने की याद आ गई. उन्होंने लिखा,'पहले की बात ही अलग थी .मेहमानो को बिठा कर इज्जत सम्मान के खाना पेश करना इस में 2 फायदे थे 1 खाना की बरबादी नहीं 2.बराती और घराती दोनी खुश...'