तेज आंधी में जंपिंग बेड पर चढ़ा शख्स और फिर उड़न तश्तरी की तरह हवा में उड़ गया... देखें वीडियो
Viral Video: इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे कोई उड़न तश्तरी अचानक हवा में उड़ गई हो. इस आदमी को लगता है कि उसके वजन से जंपिंग बेड रुक जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Storm Viral Video: बड़े से बड़ा पेड़ या बिल्डिंग तेज आंधी-तूफान में ध्वस्त हो गिर जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर तेज आंधी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जब भी तेज आंधी चल रही हो तो घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें जानें भी जा सकती है. अक्सर आंधी में फंसकर लोगों के मौत की खबरें भी आती है, लेकिन फिर भी लोग घटनाओं से सीखने का नाम नहीं लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
हवा में उड़ता जंपिंग बेड का वायरल वीडियो
यह वीडियो तेज आंधी-तूफान का है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज आंधी की वजह से एक जंपिंग बेड हवा में उड़ने लगता है. तभी एक आदमी दौड़कर आता है और उस जंपिंग बेड को पकड़ने की कोशिश करने लगता है. जब उस आदमी जंपिंग बेड नहीं संभलता है तो वह उस पर चढ़ जाता है. उस इंसान को लगता है कि उसके वजन से आंधी में वह जंपिंग बेड रुक जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही वह आदमी जंपिंग बेड पर चढ़ा वैसे ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल आंधी इतनी तेज थी कि जंपिंग बेड के साथ-साथ उस आदमी को भी अपने साथ उड़ा ले गई.
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 19, 2023
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे कोई उड़न तश्तरी अचानक हवा में उड़ गई हो. इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा. वहीं इसे लेकर यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि क्या वह वापस आया? वहीं एक और यूजर ने लिखा 'फ्री फ्लाइट टू स्पेस'.
ये भी पढ़ें: Optical illusion: क्या 6 सेकेंड में ढूंढ सकते हैं कहां छिपा है 2 नंबर? तेज है आपका दिमाग तो खोज के बताइए