Watch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान!
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले रेलवे ट्रेक (Railway Track) पर आगे जाता है. उसके बाद वह कुछ देर बाद ट्रैक पर लेट जाता है.
![Watch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान! Viral Video of Train driver who saved a person by applying emergency brakes at Mumbai Shivi Station Watch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/121f906dfce866a8d937d490e5d5dd5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video of Train: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. ट्रेन के कई वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर देखने को मिल ही जाता है. आजकल सोशल मीडिया पर एक रेलवे प्लेटफार्म के पास के रेलवे ट्रैक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रेलवे मिनिस्ट्री (Ministry of Railways) ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो मुंबई के शिवड़ी स्टेशन (Shivdi Station Mumbai) का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले रेलवे ट्रेक (Railway Track) पर आगे जाता है. उसके बाद वह कुछ देर बाद ट्रैक पर लेट जाता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि व्यक्ति ट्रैक पर आकर लेट जाता है और उसी ट्रैक पर ट्रेन आ रही होती है. पहले ऐसा लगता है कि ट्रेन व्यक्ति को कुचलकर आगे निकल जाएगी. लेकिन, ट्रेन का मोटरमैन (Motorman) तुरंत व्यक्ति को देखते ही ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगा देता है. इसके बाद ट्रेन व्यक्ति से 6 से 7 फीट पहले रुक जाती है. इससे उस व्यक्ति की जान बच जाती है. इसके बाद रेलवे के रेलवे पुलिस के कर्मचारी (Railway Police Force) आकर उस व्यक्ति को ट्रैक पर से हटाते है और ट्रेन का रास्ता साफ करते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: ऑमलेट बनाने के लिए दुकानदार ने फोड़ा अंडा, तवे पर कूदने लगा चूजा!
देखें वायरल वीडियो-
मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 2, 2022
आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। pic.twitter.com/OcgE6masLl
आपको बता दें कि ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से उस व्यक्ति की जान बच जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन दे (Netizens Reaction) रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए रेलवे ने लिखा, 'मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई. आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है.' वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर ने वाकई बहुत समझदारी वाला काम किया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रेलवे के कर्मचारी के कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया और व्यक्ति की जान बचाई.'
ये भी पढ़ें: Watch: खरगोश और कछुए की रेस में एक बार फिर दोहराया गया इतिहास, लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)