Viral Video: लाइव न्यूज पढ़ने के दौरान मुंह से गिर गए महिला एंकर के दांत, फिर देखिए क्या हुआ
एंकर Marichka ने बताया कि करीब एक दशक पहले उनकी बेटी ने गलती से उनके दांत पर लोहे की घड़ी मार दी थी, जिससे उनका दांत टूट गया था और उन्हें नकली दांत लगाना पड़ा था.
![Viral Video: लाइव न्यूज पढ़ने के दौरान मुंह से गिर गए महिला एंकर के दांत, फिर देखिए क्या हुआ Viral video of Ukrainian TV anchor Marichka Padalko tooth falls off during live news reading Viral Video: लाइव न्यूज पढ़ने के दौरान मुंह से गिर गए महिला एंकर के दांत, फिर देखिए क्या हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/18180003/viral-video.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में लाइव टीवी न्यूज के दौरान एंकरों को कई बार अजीबो-गरीब स्थितियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ उन हालातों से परेशान या घबराए बिना अपने काम को बखूबी अंजाम देने में सफल होते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूक्रेन की एक न्यूज एंकर के साथ, जिसे बड़ी ही विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने बिका किसी परेशानी के अपनी एंकरिंग का काम पूरा किया.
लाइव एंकरिंग के दौरान दांत टूटा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के एक न्यूज चैनल में एंकर Marcihka Padalko को लाइव शो के दौरान किसी तकनीकी खामी का नहीं बल्कि अपने दांत के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. टीवी पर समाचार पढ़के हुए यूक्रेनी एंकर का दांत अचानक टूट गया, लेकिन एंकर ने इसे अपने काम में रुकावट नहीं बनने दिया.
Marichka ने समाचार पढ़ते हुए अपने दाएं हाथ से टूटे हुए दांत को मुंह से निकाला और फिर उसके बाद भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा किया. इस दौरान वो बीच में नहीं रुकी और समाचार पढ़ती रहीं.
खुद वीडियो पोस्ट कर बताई कहानी
स्थानीय दर्शकों की नजर से ये बच नहीं पाया और सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे. इसके बाद Marichka ने खुद इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शक इस घटना पर गौर करेंगे.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही उन्होंने बताया कि करीब एक दशक पहले उनकी बेटी ने गलती से उनके दांत पर लोहे की घड़ी मार दी थी, जिससे उनका दांत टूट गया था और उन्हें नकली दांत लगाना पड़ा था.
Marichka के इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और उनके पोस्ट को पसंद किया जा रहा है और लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा, कि वो लोगों से मिल रहे समर्थन से खुश हैं.
ये भी पढ़ें
Viral Video: इंसानों से पानी मांगती दिखी गिलहरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये इमोशनल वीडियो
Birthday Special: प्रियंका चोपड़ा के लिए साल 2020 रहा है बेहद खास, साइन किए कई बड़े प्रोजेक्ट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)