(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Mcdonalds ने की अनोखी शुरुआत, बर्गर खाने के साथ-साथ वजन घटाने का भी किया इंतजाम!
Viral Video: गौरतलब है कि मैकडॉनल्ड ने चीन (China) में अपने कुछ सेंटर पर एक्सरसाइज (Exercise) करने के मशीनें भी लगाई है. ऐमें लोग बर्गर खाते-खाते अब एक्सरसाइज भी कर पाएंगे.
Viral Video of Mcdonald's Installed Exercise Bike in Restaurants: ज्यादातर लोगों को फास्ट फूड खाने में बेहद पसंद होता है लेकिन, वजन बढ़ जाने के डर से लोग इसे खाने से बचते हैं. लेकिन, अगर बर्गर खाने के बाद भी अगर आपका वजन ना बढ़े तो क्या आप बर्गर खाना पसंद करेंगे. जी हां! विश्व की प्रसिद्ध कंपनी मैकडॉनल्ड्स (Mcdonald Food Chain) ने अपने Restaurant में एक बेहद अनोखी शुरुआत की है. चीन के शंघाई शहर में अपने Mcdonald ने अपने रेस्टोरेंट में वजन बढ़ने की समस्या को दूर करने के लिए अनोखी तरकीब लगाई है. रेस्टोरेंट ने ऐसा उपाय खोजा है जिसे बजन बढ़ने की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. लोग बेफिक्र होकर अप बर्गर खा सकेंगे.
गौरतलब है कि मैकडॉनल्ड ने चीन (China) में अपने कुछ सेंटर पर एक्सरसाइज (Exercise) करने के मशीनें भी लगाई है. ऐसे में लोग बर्गर खाते-खाते अब एक्सरसाइज (Cycling During Eating Burger) भी कर पाएंगे. ऐसा करने से लोगों को वजन बढ़ने का अब डर नहीं रहेगा. बता दें कि मैकडॉनल्ड का यह अनोखा एक्सपेरिमेंट (Unique Experiment of Mcdonald) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और यह सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग बर्गर खाते-खाते एक्सरसाइज कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो-
.@McDonalds “get slim” meal in #Shanghai 😂 pic.twitter.com/xjyF6swehl
— Alvin Foo (@alvinfoo) December 17, 2021
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह अनोखा एक्सपेरिमेंट Mcdonald Food Chain द्वारा चीन के दो शहर शंघाई और ग्वांगडोंग प्रांत के जियांग वांडा में शुरू किया गया है. इसकी पहली शुरुआत साल 2021 के सितंबर में की गई थी. कंपनी ने एक्सरसाइज करने साईकल को 'ग्रीन चार्जिंग बाइक' का नाम दिया है. सोशल मीडिया पर 'ग्रीन चार्जिंग बाइक' का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को कंपनी का यह अनोखा आइडिया बहुत पसंद आ रहा है.