Watch: अनोखी शादी! धूमधाम से घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने निकली दुल्हन
Viral Video: बता दें कि दुल्हन अनुष्का गुहा इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू मेंबर हैं. वहीं उनके दूल्हा इन्वेस्टिगेशन में रिस्क मैनेजमेंट में काम करते हैं और कोलकाता के रहने वाले हैं.
Viral Video of Bride: आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा वीडियो शादी के वायरल (Wedding Viral Videos) हो रहे हैं. ऐसा ही एक बेहद अनोखी शादी का वीडियो वायरल (viral Video) हो रहा है जो बिहार के गया का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर घोड़ी पर बैठकर बड़ी शान-शौकत से अपने शादी के मंडप तक पहुंची है. बता दें कि दुल्हन का नाम अनुष्का गुहा है और वह अपने दूल्हे को लाने बारात लेकर और घोड़ी पर सवार होकर पहुंची थी. इस अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो गया है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video on Social Media) में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन बड़ी शान के साथ सफेद रंग के शादी के जोड़े में घोड़े पर बैठकर अपने दूल्हे को लेने जा रही है. इसके साथ ही बारात में चल रहे सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उत्साह के साथ खूब नाच रहे हैं. इसके साथ यह भी देखा जा सकता है कि बाराती के साथ-साथ सड़क पर चल रहे लोग भी बड़े आश्चर्य से इस अनोखी बारात को देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, फिर दूल्हे ने कर दिया ये काम
देखें वायरल वीडियो-
#WATCH बिहार: गया में एक दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर अपनी बारात निकाली। (13.12) pic.twitter.com/7MmW7klciq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
बता दें कि दुल्हन अनुष्का गुहा इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू मेंबर हैं. वहीं उनके दूल्हा इन्वेस्टिगेशन में रिस्क मैनेजमेंट में काम करते हैं और कोलकाता के रहने वाले हैं. दुल्हन की मां स्कूल में म्यूजिक टीचर है और पिता की दवा की दुकान. इस अनोखे आइडिया पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा, 'मैं इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम कर रही हूं. मैं अपने पति को लाने के लिए जा रही हूं. मैंने सोचा सब लड़के जाते हैं, मैं लड़की हूं, मैं क्यों ना जाऊं. मैं अपने पति का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इस पर ऐतराज नहीं किया.'
ये भी पढ़ें: Watch: दुल्हन को लेने दरवाजे पर खड़ा था दूल्हा, सालियों ने ऐन वक्त पर की ऐसी डिमांड कि दूल्हा बोला- कंधे दबाओ और....
अनुष्का और उनके परिवार ने समाज में लड़के-लड़कियों के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए एक छोटी सी कोशिश की है. अनुष्का समाज में यह संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियां अपने परिवार पर बोझ नही होती है. जब बेटे अपनी शादी अपने मुताबिक करते हैं, तो बेटियां क्यों नहीं कर सकती है. अब इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.