Watch Water Crisis: त्राहि त्राहि! बहुत दुखद है कुएं में उतरकर पानी भरकर लाने का ये वीडियो
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के घूसिया गांव में जल संकट अपनी चरम सीमा पर है. पानी के लिए यहां की औरतों को एक विशाल कुएं के अंदर बिना किसी सहारे के चढ़ते उतरते देखा जा सकता है.
![Watch Water Crisis: त्राहि त्राहि! बहुत दुखद है कुएं में उतरकर पानी भरकर लाने का ये वीडियो viral video of women climbing well for water in Madhya Pradesh goes viral Watch Water Crisis: त्राहि त्राहि! बहुत दुखद है कुएं में उतरकर पानी भरकर लाने का ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/03e32f1d504fcd0f992743cfb98179ff_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Water Crisis: हमारे देश भारत (India) ने हर क्षेत्र में बहुत तरक्की की है और दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजाया है. लेकिन अभी भी भारत देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां टेक्नोलॉजी (Technology) तो दूर पानी और बिजली भी उपलब्ध नहीं है. यहां पानी के लिए औरतों को अपनी जान जोखिम में डालकर अपना जीवनयापन करना पड़ता है. इनकी स्थिति बहुत दयनीय है.
मध्य प्रदेश में ऐसा ही स्थान हैं जहां अभी भी गर्मी की शुरुआत के होने पर सूखा पड़ जाने की वजह से पानी को किल्लत खेलनी पड़ती है. इस राज्य के घुसिया गांव के लोग जान जोखिम में डालकर पानी भरकर लाते हैं ताकि प्यासे न मर सकें.
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने ट्विटर पर यहीं के कुछ वीडियो साझा (Share) किए है. इसी तरह पोस्ट किए गए एक वीडियो में, इस गांव के निवासियों को न केवल लंबी दूरी तक चलते देखा जा सकता है, बल्कि पानी की अपनी सख्त जरूरत को पूरा करने के लिए बिना रस्सी के एक बड़े गहरे कुएं पर चढ़ते भी देखा जा सकता है. जैसे-जैसे क्लिप आगे चलती है, साड़ी पहने एक महिला को रस्सी के सहारे के बिना कुएं की दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. पीले रंग के कुर्ते में एक दूसरी लड़की भी कुएं के अंदर चढ़ती वीडियो में दिखती है.
इतना ही नही कुएं के अंदर भी सूखा पड़ा था लेकिन, जो थोड़ा सा पानी बचा है, उसके लिए यहां के लोगों को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वे बच्चे हुए पानी को छोटे-छोटे कटोरे से उठाते हैं और रस्सी से लटकी हुई अपनी बाल्टियों को भरने की कोशिश करते हैं.
वीडियो देखें:
#WATCH | Madhya Pradesh: People in Dindori's Ghusiya village risk their lives to fetch water from an almost dry well pic.twitter.com/jcuyLmE5xL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
ये गांव आदिवासी बहुल इलाका है जो डिंडोरी जिले में आता है. यहां पानी का इतना भीषण संकट है कि अब यहां के निवासियों ने पंचायती चुनावों का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि जब तक पानी के आपूर्ति गांव में नहीं होती तब तक यहां कोई भी राजनीति गतिविधियों को नहीं होने दिया जाएगा.
"Govt employees and political leaders only come during elections. This time we have decided not to give votes until we have a proper water supply. We have to go down the well to collect water. There are 3 wells, all have almost dried, no hand pumps have water," said locals pic.twitter.com/lJvagevwxU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
समाचार एजेंसी से बात करते हुए यहां के ग्रामीणों ने प्रशासन के गैर जिम्मेदार होने की बात कहते हुए गांव में तब तक चुनाव ना होने की बात कही जब तक वहां पानी का ये भीषण संकट खत्म नहीं हो जाता.
ये भी पढ़ें:
Watch Flood in America: बाढ़ में समा गईं सभी इमारतें, दलदल बनी सड़कों का वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)