Viral Video on Social Media: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद बहुत मजा आता है, इंसान को तसल्ली मिलती है और मनोरंजन होता है, लेकिन कुछ वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं. आज हम वो वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. वह आपको सोचने पर मजबूर कर देगा और शायद आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. कैसे एक लड़की अपने मौत को आंख दिखाकर वापस आ जाती है. यह आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.
वायरल हुआ यह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की सड़क पार करते वक्त करंट की चपेट में फंसी दिख रही है. वहां मौजूद कुछ लोग लड़की को कपड़े की मदद से बचाने की कोशिश करते हैं. वे इसका इस्तेमाल करते हैं और फिर लड़की को बचाने के लिए उसे खींचते हैं. हालांकि लड़की को तमाम कोशिश के बाद बचा लिया जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो कहां का है और कब का है? इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ इसे मौत के दावत को आंख दिखाकर वापस आना बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स उस राहगीर की तारीफ कर रहे हैं, जिसने लड़की की जान बचाई है. सड़क पर चलते समय कोई आपात स्थिति आपके साथ ना हो इसके लिए ध्यान दें और तब रोड पार करें. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के साथ कोई अनहोनी न हो, मौत कब आ जाए कोई नहीं जानता. यह वीडियो अब वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: मेट्रो में अंकल ने पुशअप मारकर लूट ली महफिल, युवक को भारी पड़ गया चैलेंज- वीडियो वायरल