Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. ये वायरल वीडियो अलग-अलग देश के भी होते हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टिंग या कॉमेडी जैसा कुछ नहीं है, लेकिन लड़की की मासूमियत और उसकी हंसी सबका ध्यान खींच रही है. आइए जानते हैं कौन है ये लड़की और इस वायरल वीडियो में क्या है ऐसा खास.
क्या है इस वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो को पाकिस्तान की आमना रियाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रखा है. इस वीडियो में वह बैठकर आलू काटती दिख रहीं हैं. वह इस वीडियो में न कोई एक्टिंग करती हैं, न कॉमेडी और न ही कोई प्रैंक. हमेशा की तरह वह चुप रहकर सिर्फ अपनी हंसी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वीडियो में आमना आलू काटने के दौरान मुस्कुराती नजर आती हैं. इस वायरल वीडियो को अब तक करीब 83 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में लोग कमेंट करने के साथ-साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाई रहतीं हैं आमना
आमना रियाज सोशल मीडिया के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके अधिकतर वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. कुछ समय पहले उनका रोटी बनाने वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए आमना के उस वीडियो को 4 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें