कभी किसी मुद्दे को लेकर बहस तो कभी किसी विषय पर गरमागरम चर्चा. लेकिन इन सबके इतर आप इंटरनेट पर रौंगटे खड़े कर देने वाली पिक्चर और वीडियो पर भी गौर फरमा सकते हैं. बता दें कि इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली कार की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें कार के भीतर सहचालक की सीट पर मास्क लगाए एक बुजुर्ग व्यक्ति विराजमान हैं लेकिन ड्राइवर की सीट पर कोई भी मौजूद नहीं है. बावजूद इसके कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है. इस विडियो को कार के पीछे चल रहे एक शख्स ने बनाया है. इस शख्स ने ही एक हैरान कैप्शन के साथ बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी कर दिया.


बिना ड्राइवर के आसानी से लेन बदल रही कार


वहीं सोशल मीडिया पर बिना ड्राइवर के चल रही कार का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना ड्राइवर के ही कार हाइवे पर दौड़ रही है और आसानी से लेन भी बदल रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई है और सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है?



फेसबुक यूजर ने शेयर कर दी वीडियो


वायरल हो रहा सेल्फ ड्राइविंग कार का यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि यह किस जगह पर बनाया गया है. प्रीमियर पद्मिनी कार के वीडियो को चेरी नाम के एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया गया था. इस छोटी सी वीडियो क्लिप के शुरू में हाइवे पर प्रीमियर पद्मिनी बिना ड्राइवर के चलती हुई नजर आती है. गौरतलब है कि प्रीमियर पद्मिनी उन फैमिली कारों में से एक मानी जाती है जो यंगस्टर्स, और कई बड़ी हस्तियों को काफी भाती है. बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने हर किसी को हैरान किया हुआ है.


ये भी पढ़ें

कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए पैसों को कहां करते हैं इनवेस्ट