Vaccination Campaign, Viral Video: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) देश में तेजी से पांव पसारने में लगा है. देश में ओमिक्रोन संक्रमितों (Omicron Infected) का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सरकारें वैक्सीनेशन (Vaccination) पर जोर दे रही हैं. दूर-दराज के इलाकों और गांवों तक वैक्सीनेशन हो, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, क्योंकि वो वैक्सीन (Vaccine) से डरा हुआ है.


दरअसल, ये वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा का है. यहां का एक शख्स वैक्सीन (Vaccine) से इतना डरा हुआ था कि उसे गोद में उठाकर वैक्सीनेशन के लिए ले जाना पड़ा. इस दौरान वो जोर-जोर से चिल्ला रहा है. चिल्लाने के साथ शख्स फिल्मी गाने भी गा रहा है.






वैक्सीनेशन अभियान पर जोर


गौरतलब है कि केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई दिशा में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) को भी तेज कर दिया गया है. जारी दिशा निर्देश के अनुसार लोगों को भीड़ बाड़ वाली जगहों से दूर रहने को कहा गया है. 


ओमिक्रोन के 213 मामले दर्ज


कोविड-19 (Covid-19) के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के देशभर में 213 मामले हो गए हैं. इनमें सबसे 57 ओमिक्रोन संक्रमित दिल्ली में हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 65 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, ओमिक्रोन ने ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में भी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही ओमिक्रोन अब देश के 14 राज्यों में पांव पसार चुका है.  


ये भी पढ़ें -


Income Tax Raid: यूपी में सपा नेताओं और उनके सहयोगियों पर आयकर की बड़ी कार्रवाई, 800 करोड़ के घोटाले और टैक्स चोरी का खुलासा


Pralay Ballistic Missile: दुश्मन के खेमे में तबाही मचाने के लिए भारत की 'प्रलय' मिसाइल तैयार, जानें इसकी खासियत