Watch: दो-दो शेरों के सामने सीना तानकर खड़ा हो गया यह शख्स, लोग चिल्लाते रहे लेकिन...
Viral Video: चिड़ियाघर में आए विजिटर्स इस दृश्य को देखकर चिल्ला उठे, लेकिन वह शख्स शेरों से मुकाबला करता रहा.
![Watch: दो-दो शेरों के सामने सीना तानकर खड़ा हो गया यह शख्स, लोग चिल्लाते रहे लेकिन... viral video person stood in front of two lions with his chest raised you will be stunned by watching the video Watch: दो-दो शेरों के सामने सीना तानकर खड़ा हो गया यह शख्स, लोग चिल्लाते रहे लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/018078b4c048562a73ea5f6dc13450fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: सोशल मीडिया पर आपने एक से एक हैरतंगेज वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे, आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का है, जहां चिड़ियाघर में आए कुछ लोग शेर के बाड़े के बाहर खड़े हुए हैं, उन्हीं में से कोई एक इस वीडियो को शूट कर रहा होता है. वीडियो में एक शख्स शेर के बाड़े में मौजूद एक तालाब में खड़ा हुआ होता है, तभी वहां एक शेरनी आ जाती है, लेकिन यह शख्स शेरनी के सामने ऐसा तनकर खड़ा हो जाता है, जैसे उसका शेरनी से कोई पुराना संबंध हो.
शेरों को अंगुली पर नचाता दिखा शख्स
शेरनी उस पर हमला करने के लिए आगे बढ़ती है तो वह शेरनी की तरफ अंगुली दिखाता है, उसकी दिलेरी देखकर शेरनी भी पीछे हट जाती है. यह दृश्य देखकर बाड़े के बाहर खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. अभी आफत खत्म नहीं होती, वह शख्स शेरनी पर काबू पाने की कोशिश कर रहा होता है, इतने में ही वहां एक और शेर आ जाता है. हैरान करने वाली बात ये होती है कि शख्स अंगुली दिखाकर उस शेर को भी पीछे की ओर धकेल देता है. दोनों शेरों के बीच उस शख्स को फंसा हुआ देखकर लोगों की सांस अटक जाती है, लेकिन वह शख्स दोनों शेरों के सामने ऐसे खड़ा हो जाता है, जैसे वह कोई बाहुबली हो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Watch: मुंबई की कॉलोनी में घूमता नजर आया तेंदुआ, CCTV फुटेज देख दहशत में निवासी
आखिर शख्स शेरों के सामने से क्यों नहीं हटा, क्या वजह रही
आप सोच रहे होंगे कि क्या इस शख्स के हाथ में कोई औजार था, जिससे वह दोनों शेर डर गए. यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं. दरअसल शख्स ने शेरों से बचने का वही तरीका अपनाया जो तकनीकी रूप से बिल्कुल सही साबित हुआ. दरअसल शेर हमेशा गर्दन पर हमला करता है और ज्यादातर पीछे से हमला करता है, लेकिन अगर आप शेर का मुकाबला करते रहे तो हो सकता है कि वह आपसे डर जाए, लेकिन आपने यदि भागने की कोशिश की शेर पीछे से झपट सकता है.
यह भी पढ़ें: Watch: मुंबई की कॉलोनी में घूमता नजर आया तेंदुआ, CCTV फुटेज देख दहशत में निवासी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)