Viral Video: जुगाड़ से स्कूटर पर जोड़ा रिक्शा, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक रिक्शाचालक जुगाड़ से तैयार किए गए रिक्शा के साथ दिखाई दे रहा है.
दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स को एक रिक्शावाले से बात करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में सभी लोगों का ध्यान रिक्शावाले के रिक्शे ने अपनी ओर खींचा है. जिसे बेहतरीन जुगाड़ का नमूना कहा जा सकता है.
Frugal innovation #jugaad @drraj_karwa pic.twitter.com/L1wLmCfWuA
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 8, 2021
सोशल मीड़िया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. जिसमें कभी बैलगाड़ी पर कार को फिट कर चलाते देखा गया है तो अक्सर लोग अपनी बाइक का मॉडिफिकेशन कराते हैं. वहीं सामने आए वीडियो में रिक्शाचालक कहता है कि उसने इस रिक्शा को स्कूटर के साथ जोड़कर बनारस के एक मिस्त्री से बनवाया है.
रिक्शा चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी को चाभी से ऑन करने के बाद किक मार कर स्टार्ट कर सकते हैं. इसके अलावा उसकी गाड़ी में चार गियर के साथ क्लच और एक्सलरेटर की भी सुविधा दी गई है. वहीं उसका रिक्शा 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड पर भी चल सकता है.
Fantastic ????????????????????????????????but india should concentrate on no fuel vehicles as pollution and global warming is a serious concern
— saroj mehta (@mehta_saroj) February 8, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर काफी रिस्पांस मिल रहे हैं. इसे अभी तक 18 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं एक युजर ने इसे शानदार जुगाड़ बताने के साथ ही कहा है कि अब हमारे देश में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर चिंता का विषय है. दूसरे युजर का कहना है कि हम भारतीय अपने जुगाड़ के लिए ही पहचाने जाते हैं.
We Indians are known for " jugad" successfully , we learnt during Engg College days
— Apn Singh (@ApnSingh9324) February 8, 2021
इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये
उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी