Watch Video: शादी (Wedding) को खास बनाने के लिए आजकल शादी वाले दिन से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट (Pre-Wedding PHotoShoot) का ट्रेंड (Trend) काफी पॉपुलर हो चुका है. लोग प्री-वेडिंग फोटोशूट को स्पेशल बनाने के लिए अलग-अलग और क्रिएटिव आइडिया (Creative Idea) पर काम करते हैं. इनमें कुछ आइडिया (Idea) वाकई लाजवाब होते हैं, जबकि कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ये समझ ही नहीं आता कि फोटोग्राफर (Photographer) करना क्या चाहता है. हां, इतना जरूर है कि इस तरह के फनी आइडिया (Funny Idea) को लोग खूब एंजॉय करते हैं. प्री-वेडिंग फोटोशूट का ऐसा ही एक फनी आइडिया सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. ऐसा फोटोशूट (PhotoShoot) आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. चलिए फिर डालते हैं इस पर एक नजर.


बैकग्राउंड ऐसा, जो कोई न सोचे


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल प्री-वेडिंग फोटोशूट के इस वीडियो (Video) में आपको हर तरफ पानी और कीचड़ नजर आएगा. इसे देखकर पहले आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि यहां प्री-वेडिंग फोटोशूट होना है. कुछ ही पल में वहां दूल्हा और दुल्हन (Bride-Groom) अच्छे ड्रेसअप में आते हैं. इसके बाद कीचड़ के बीच फोटो खिंचाने का दौर शुरू होता है.






ये भी पढ़ें : Trending News: गर्लफ्रेंड को धोखा देकर दूसरी लड़कियों से बात करता था लड़का, डेटिंग ऐप ने खोल दी सारी पोल!


पहले ही पोज में बिगड़ गई बात


इस बीच फोटोग्राफर कपल (Couple) को एक पोज बताता है, जिसमें लड़के को लड़की को अपनी गोद में उठाकर चलना है. लड़का बताए गए पोज के हिसाब से लड़की को गोदी में उठाता है और आगे बढ़ता है, लेकिन 2 कदम बाद ही वह गिर जाता है और दोनों कीचड़ में सन जाते हैं. इसके बाद लड़की के चेहरे का एक्सप्रेशन (Face Expression) देखते बनता है. वहीं इस सीन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब हंस रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Watch: शादी की इतनी जल्दी कि दूल्हा सिंदूर से भरने लगा अपनी ही मांग, दुल्हन देखती रह गई


लोग वीडियो को खूब कर रहे पसंद


कुछ सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को खूब गुदगुदा रहा है. अभी तक इसे करीब 10 हजार लाइक्स (Likes) मिल चुके हैं. इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. इस पर लोग एक से एक कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इसे जरूरत से ज्यादा क्रिएटिव कह रहा है तो कोई इसे फनी बता रहा है.