Irctc Trending Video: ट्रेन के अंदर और रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी कैंटीन से मिलने वाले खाने को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप शायद ही आईआरसीटीसी का भोजन खाना तो दूर, खरीदना भी पसंद करें. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आईआरसीटीसी की स्टॉल में खाने पर चूहे दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले में रेलवे ने भले ही सख्त एक्शन लेने की बात कही है, लेकिन यूजर्स जमकर मौज ले रहे हैं.


इस स्टेशन का है वीडियो


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसे किसी पैसेंजर ने बनाया. हालांकि, इसे सौरभ नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को भी टैग किया गया है.


वीडियो में नजर आई यह चीज


38 सेकेंड के इस वीडियो में आईआरसीटीसी स्टॉल पर रखे फूड आइटम्स नजर आए, जो खुले रखे गए थे. इन पर चूहे बार-बार दौड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं. यूजर्स इन वीडियोज को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं.


यूजर्स ने इस अंदाज में लिए मजे


आईआरसीटीसी के फूड आइटम्स पर चूहों को दौड़ते देखकर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. सौरभ ने अपने पोस्ट में लिखा है कि चूहे आईआरसीटीसी के फूड आइटम्स का इंस्पेक्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि मैं रेलवे स्टेशन वेंडर्स के फूड आइटम्स खाना पसंद नहीं करता हूं. 


 






रेलवे ने दिया यह जवाब


वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सेवा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. उन्होंने पैसेंजर से अपना फोन नंबर शेयर करने के लिए कहा, जिससे तुरंत एक्शन लिया जा सके. इसके बाद रेलवे सेवा ने भोपाल डिविजन को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. भोपाल डिविजन ने भी तुरंत एक्शन लेने की जानकारी दी है.


Trending Video: 'मुझे एक पप्पी चाहिए' लड़की से सरेआम मांगा किस तो यूजर्स ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल