Viral video: बिल्ली को डराने के चक्कर में सील मछली को पड़ा पंजा, वापस पानी में भागी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक बड़ी सील मछली को छोटी बिल्ली से डरकर भागते देखा जा सकता है. हालांकी बिल्ली को डराने की पहल सील ने की थी, जिस पर बिल्ली ने उसे पंजा मार दिया.
नई दिल्लीः आमतौर पर जंगल का जीवन काफी मुश्किल भरा होता है. जंगल में 'सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट' जिसका मतलब होता है कि 'जो योग्य होगा वहीं जिंदा रहेगा' का सिद्धांत चलता है. जिसके कारण कुछ बड़े मांसाहारी जानवर छोटे शाकाहारी जानवरों का शिकार करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक बड़ी सील मछली को बिल्ली से डरकर भागते देखा जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो किसी चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. जिसमें सील मछली के बाड़े में एक बिल्ली को देखा जा सकता है. जहां कुछ सील पानी के अंदर एन्जॉय कर रही हैं वहीं एक बड़ी सील मछली खुद से कई गुना छोटी बिल्ली को डराते दिख रही है. सील बिल्ली को डराने के लिए अपना मुंह खोलकर चिल्लाती है वहीं उसके ऐसा करने पर पास में खड़ी बिल्ली अपना जोरदार पंजा उस पर चला देती है. जिसके बाद सील पानी में चली जाती है.
Keep your mouth shut???? pic.twitter.com/GGE2nfpfBk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 20, 2021
बिल्ली से डर कर भागी सील
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'अपने मुंह को बंद रखो.'
बता दें कि सील मछली एक बड़ी मांसाहारी जीव है. जो ठंडे प्रदेशों में रहती है. अपनी शिकारी प्रवृत्ती के कारण ही उसने बिल्ली पर हमला करने के लिए अपना मुंह उठाकर उसे हमले के चेताया था. वहीं बिल्ली ने भी बड़ी बहादुरी के साथ उसता सामना किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभीतक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसे 1500 से ज्यादा लाइक भी मिले हैं और तकरीबन 219 बार यह रिट्वीट किया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"chal chal....Apne baap ko mat sikha" ????????????
— Prachi (@blissfullyhuman) January 20, 2021
एक यूजर ने बिल्वी की प्रतिक्रिया पर खुश होकर कहा है कि 'चल-चल अपने बाप को मत सिखा.' दूसरे यूजर ने लिखा 'फालतू बोलरिया था, साले को दिया कान के नीचे मैंने.' वहीं सील के जर कर पानी में जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा 'इसे कहते हैं शर्म से डूब मरना.'
"Faltu bolriya tha, sale ko diya kaan ke niche mene"- badass cat
— Wolfgang (@gaurav95k) January 20, 2021
इसे कहते हैं शर्म से ड़ूब मरना????
— NITISH k.???????? (@nikzzzz1790) January 21, 2021
इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस बोली- ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 86 जवान जख्मी
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कई एफआईआर दर्ज किए