Viral Video: आत्मनिर्भर का मतलब तो आप जानते ही होंगे. आत्मनिर्भर यानी किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित ना होना. आज का ये वीडियो भी आत्मनिर्भर से ही जुड़ा हुआ है. और इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि आजकल लोग आत्मनिर्भरता को मजाकिया तौर पर भी ले रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर आत्मनिर्भरता से जुड़े ऐसे तमाम वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगे, जो काफी मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Funny Video) आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आत्मनिर्भरता की ‘हद’ देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


आप सैलून जाकर अपने बाल तो कटवाते ही होंगे, लेकिन क्या आपने किसी को खुद से अपने बाल काटते देखा है? जाहिर है इसका जवाब आप ना में ही देंगे, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक शख्स खुद से ही अपने बाल काटता नजर आ रहा है और वो भी इतनी तेजी से कि देख कर कोई भी हैरान रह जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के हाथ किस तरह तेजी से चल रहे हैं. वह अपने एक हाथ में कंघी पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में कैंची, और धड़ाधड़ा अपने बाल काटे जा रहा है. वैसे आमतौर पर देखा जाए तो हाथ पीछे करके खुद के ही बाल काटना बड़ा ही मुश्किल होता है, पर इस शख्स के लिए तो यह काम बिल्कुल ही आसान लग रहा है. 


आप भी देखें यह वीडियो:






इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yoo__bros नाम की आईडी से शेयर किया गया है और लिखा है, ‘आत्मनिर्भर भारत’. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 30 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 22 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा ''अजीब'' तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ''ये प्योर टैलेंट'' है.


यह भी पढ़ें:
Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे