Trending: भारत एक ऐसा देश है जहां गाय को मां का दर्जा दिया गया है और गौ माता कहकर बुलाया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार गाय एक पूजनीय पशु है जिसको सब पूजते हैं. हमारी भारतीय संस्कृति में हिंदू धर्म के लोग खाने का पहला निवाला गाय को दिया करते हैं. इसी मान्यता को मानते हुए पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती और खुशहाली बनी रहती है.


इसी परंपरा का पालन करते हुए एक छोटी बच्ची इस वायरल वीडियो में दिखाई देती है. वीडियो की शुरुवात में लड़की सड़क में गाय की लिए खाना एक प्लेट में रखकर के जाती है. कुछ खाना अलग से वो पहले सड़क पर रख देती है उसको देखकर गाय तेज़ी से सड़क पार करके उस बच्ची की तरफ आ जाती है. बच्ची प्लेट में जो रोटी ली रहती है पहले गाय को हाथ से ही खिला देती है और फिर उसको सहलाती है. वीडियो में बच्ची बाद में गाय के चेहरे पर प्यार भी करती दिखाई देती है.


आप भी देखिए:



बच्ची को यूजर्स का प्यार


वीडियो में छोटी बच्ची का गाय के प्रति आदर और प्यार देखकर सभी लोग (Users) बहुत प्रसन्न होते हैं और बच्ची के घरवालों की भी तारीफ करते हैं जिन्होंने अपनी बच्ची को इतने अच्छे संस्कार दिए हैं. सभी बच्ची को कॉमेंट करके अपना आशीर्वाद भी से रहे हैं.


वीडियो को लिए लाखों व्यूज़


बच्ची और गाय के बीच के प्यार को दर्शाते इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख (1.1 M views) चुके हैं और वीडियो को हजारों लोगों (netizens) ने पसंद (8.2,K likes) भी किया है.


ये भी पढ़े:


Watch: मंदिर में बंदरों को बांटी आइसक्रीम, यूजर्स से पूछा ये सही है या गलत


Watch: ये बिल्ली करती है जिम में वर्कआउट, वीडियो देखकर पसीने और हंसी दोनों छूट जाएंगे